शुरू शुरू में लगा था बस Attraction ही तो है पर
Attraction is my foot
usne bina intentions ke dil Mera liya hai लूट
अब दिक्कत ये है की मुझसे बाते हो नहीं पा रही है और वो महारानी इतनी सी बात samajh nahi paa rahi hai
Once उसने ही कहा था की जो मन में हो tell tell without any hesitation
अब कैसे उसे बताऊं मैं ये की मुझे हर जगह वही दिख रही है in slowmotion
Arreh haa one more thing मुझे पता ही नहीं वो कैसी दिखती है
I only made her in my imagination बिन चेहरे के भी क्या खूब लगती है-
अगर इस रास्ते आओ तो like, comments & share करना न भूले 👀🖐🏼.... read more
वक्त हुआ इतना मिले तुमको फिर भी अजनबी लगती हो
जैसे हूं नहीं मैं कुछ तुम्हारे लिए ऐसा बर्ताव करती हो
अक्सर बाते करके लोग एक दूसरे को दुख देते है
तुम तो बिना बात किए ही दुख दे देती हो
जानता हूं कुछ नहीं होना तुम्हारा और मेरा फिर भी एक कोशिश में लगा हुं
जो है नहीं किस्मत में मेरी उसे रब से मांगने में लगा हूं
दिमाग कहे छोड़ यार जाने दे
पर दिल कहे एक कोशिश और हो जाने दे 🤣😂-
Aisa kya hai jise tum jitna bhi maar lo kabhi palat kar na maarega na jawab dega
or vo zinda h phir bhi....-
तलाश लेंगे कोई ऐसा
जो न जुदा हो
और अगर हो भी जाए कभी खफा हमसे तो
छोड़ कर ना जाए इस तरह
तुम गए थे कभी जिस तरह...!
-
I want to hold you tight and don't want to lose from you any of my sight
During the dark hours of night
I want to feel your presence, want to inhale your fragrance
till the end of this night ? naah!
During the dark hours of night...!-
Crying inside is much better than crying outside,
Human nature teach us to share pain with others but
Only you are able to understand your pain not everyone-