कड़वा लेकिन सत्य है...
अगर अपनी इज़्ज़त बनाए रखना चाहते हैं तो किसी की मदद कम से कम लें!-
दुनिया वालों ने कलम चलाना सिखा दी✍🏻
"हम तो दर्द बय... read more
मेरी धड़कनें भी कमाल करती हैं
अकेले नहीं तुझे साथ लेकर चलती हैं ❤️💗
-
गुम न जाऊं दुनिया की भीड़ में एकदिन,
एक आईना इसलिए हरदम साथ रखती हूं!
चलती हूं जमीं पर बड़े एहतियात के साथ,
एक जोड़ी पंखों को फिर भी पास रखती हूं!!-
कुछ ओस की बूँदें, यादों का कुहासा
एक प्याली गर्म चाय, तेरी साँसों का शीतल झोंका,
बड़ा मीठा होता है मेरा हर सवेरा!-
कभी ज़िंदगी होती थी लाचार
अब मौत को भी लाचार कर दिया,
दूर होकर भी लोग होते थे पास
अब पास वालों को भी दूर कर दिया कोरोना ने...
-
फ़क़त साँसों का पीछा करना नहीं...
एक कला है मुक़म्मल ज़िंदगी जीना-
दोस्त हों साथ तो...
महफ़िलों में क्या तन्हाइयों में भी रौनक है रहती
दोस्त हों साथ तो...मुसीबतें दो कदम दूरी पर हैं चलती
दोस्त हों साथ तो...पापा की डांट भी फ़ीकी है लगती
दोस्त हों साथ तो...बोरिंग क्लास भी अच्छी है लगती
दोस्त हों साथ तो...मंजिलों की दूरी नहीं है खलती
दोस्त हों साथ तो...अंधेरों में भी रौशनी है जलती
दोस्त हों साथ तो... ज़िन्दगी जिंदादिल है लगती-
दुश्मनी भी ज़रा देखकर किया कर दिल-ए-नादां
कि हर शख़्स को हक़ न दे ख़ुद को जलाने का-