कोई तो होगा!
जो रखता होगा मुझे भी अपने ख्यालों में,
मुस्कुराता होगा मुझे सोचकर कभी अकेले में।
कोई तो होगा!
जो ढूंढता होगा मुझे भी बस-स्टॉप पर
आता होगा मेरे पीछे चुपके चुपके नजरें बचाके।
कोई तो होगा!
जो लिखता होगा मेरा भी नाम अपनी डायरी में
खोलता होगा अकेले में सबसे छुपा के।
कोई तो होगा!
जिसकी नजरें भी मेरा पीछा करती होगी उसकी खिड़कियों से,
फिर इंतजार करता होगा उसी रस्ते से मेरे लौटने का।
कोई तो होगा!
जो लेता होगा मेरा नाम अपनी हिचकियों पर,
और बदले में दे जाता होगा अपनी कुछ हिचकियां मुझे भी।
- Krishna Sharma©
26 JUL 2019 AT 18:52