krishn kapoor (KMG)⭐   (🌹KRISHN KAPOOR KMG🌹)
2.9k Followers · 7.5k Following

read more
Joined 15 November 2019


read more
Joined 15 November 2019
18 AUG 2024 AT 16:37

सोंची थी डॉक्टर बन के सबकी मदद करूंगी, पर उसे क्या पता था कि उसकी मदद कोई नहीं करेगा।😭

-


6 AUG 2024 AT 8:36

कोई प्रशंसा करता है हम खिल उठते हैं और कोई निंदा करता है हम मुरझा जाते हैं यह कैसी गुलामी है।

-


29 JUN 2024 AT 7:47

Krishn Kapoor Kmg

-


23 MAY 2024 AT 20:08

जब चुनाव हो जाए,
मजा तो तब आयेगा जब चुनाव का परिणाम 3 महीने के लिए लटक जाए फिर जब परिणाम आए तो नॉरमलाइजेशन हो। दोबारा से मेरिट बने मामला माननीय हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में जाए। नेता भी परिणाम के लिए धरना प्रदर्शन करे और फिर परिणाम 6 महीने में फैसला आए कि चुनाव लीक हुआ , (गलत) हुआ है ।
तब BJP के नेताओं को पता चलेगा कि एक अभ्यर्थी का दर्द क्या होता है।

-


5 MAY 2024 AT 20:31

कभी एक जुम्ला लिखोगे, औकात समझ आएगी,
लिखा कैसे जाता है, हर बात समझ आएगी।१
थोड़ी सी बूंदाबांदी पर, जो गालियां देते हैं,
हो जाएगी मोहब्बत तब, बरसात समझ आएगी।२
इश्क की भीख गर, मांगोगे किसी दिन,
होता है क्या, गुजारिशात समझ आएगी।३
छोड़ के अगर वो चल गई मानो,
कैसे होता है, हादशात समझ आएगी।४
फिर गांव,घर,मोहल्ला सब जान जाएगा,
फैलेगी बात,वाक्यात समझ आएगी।५
डिजिटल जमाना है, इश्क भी है डिजिटल,
मीलों पैदल जाओ, मुलाकात समझ आएगी।६
इश्क में जिस दिन बर्बाद हो जाओगे कपूर,
बत्तर से बत्तर, हालात समझ आएगी।७

-


24 APR 2024 AT 21:52

उनका सवाल था तुम्हारी नौकरी कब तक लगेगी...?
मसला ये है की मुझे जवाब ही नहीं पता था?

-


22 APR 2024 AT 16:48

भैंस की कीमत 75000
गाय की कीमत 50000
बकरी की कीमत 15000
कुत्ते की कीमत 10000
चुनाव में आप 500 रुपए में ओट बेचते हैं।
क्या आप की कीमत जानवरों से कम है।
सोंच समझ कर मतदान करें।
पैसे ले कर मतदान न करें।
क्यों की आप इंसान हैं जानवर नहीं।
और आप का वोट अमूल्य है।

-


15 APR 2024 AT 7:33

'सरकारी नौकरी' वो रबड़ है,
जो आपकी सारी खामियों को एक ही बार में मिटा देता है।

-


15 APR 2024 AT 7:23

'सरकारी नौकरी' शब्द छीन लेता हैं,
उन बेरोजगार लड़को से समाज में उनका सम्मान ।

-


11 APR 2024 AT 8:53

क्रोध करके वो सब मत गंवाइए,
जो आपने शांत रहकर कमाया है।

-


Fetching krishn kapoor (KMG)⭐ Quotes