हवाओं का शोर ये
दिल से कुछ कह रहा
मध्यम से चलो यहाँ
फिजाओ में अलग सा नूर जहाँ
मन में झांको तो जरा
किन सवालों से हैं ये घिरा
एक पहेली तुम सुलझाओ
उसके रंग में तुम रंग जाओ
हैं बेबसी दिल में अगर
दूर कही उसे खो आओ
मन की आँखों से तो देखो
कितनी हसीन ये समाये हैं
जहाँ सिर्फ तुम और ये तुम्हरी तन्हाई हैं
कह दो जो केहना था तुम्हे
वो हर राज जो खुद मे छुपाई हैं
दिल हल्का करके तो देखो
कितनी रंगीन ये फ़िज़ाए हैं
कितनी रंगीन ये फ़िज़ाएं हैं
-
Literate but still unlettered we are
Decorating home but throwing garbages on road how stupid we are.....
Read the caption below👇👇👇-
Language is the way to express
Way to progress.
Or an unique way to look worldview i guess.
6500 languages are there in the whole world.
Mandarin is on the top for intimate.
Whereas Dumi is in the least spoken.
In india we have 780 languages for communicate.
But 600 languages are in endangered according to the censes.
250 languages disappeared in the last 60 decades.
Unfortunately many more is in the way.
Glad to know hindi and bengali are in the top 10.
A language isn't a single life system.
But it is a very large symbolic system.-
प्रकृति
देख नज़ारे प्रकृति के
मन में खुशियाँ छायी हैं
फूलो के खिलते बगियो ने
हर कण को खुसबू से महकाई हैं
हरयाली पैला हर दिल पर राज कर आयी हैं
ऊंचा सेस पर्वतो सा
देख सबको वो इतराई हैं
पिघलते ज्वाला के नैन से
एक रहस्य को खुद में छुपाई हैं
जब बरसे पानी बनके
धरती की प्यास बुझाई हैं
बादलो की सैर से हर जग को घूम आयी हैं
जब करें कोई इससे छेड़खानी
केहर बनके ढाई हैं
हर चीज को इतर बितर कर
सबको सबक सिखाई हैं !!
-
स्टेटस
ये जो दिल टूटने वाला स्टेटस लगाते हो
अपना दिले हाल दुनिआ को बतलाते हो
दर्द भरे गाने सुन उस इंसान को याद करते हो
लेकिन जब कोई पूछे
तो सब ठीक हैं यु झूठ बोल जाते हो
हस्ता हुआ इमोजी भेज अपना दर्द छुपाते हो
अगर बताना ही ना था
तो भला ये स्टेटस क्यों ही लगाते हो
यु दूसरों को हसने का मौका दे जाते हो
इस बारी जब कोई ना पूछे
तो कोई मेरा अपना नहीं
यही बात सोच फिर रोते हो
जाना ये कैसे चलेगा जरा बताना
कोई पूछे तो बताते नहीं
ना पूछे तो कोई मेरा अपना नहीं...-
मजबूरियां
पैसो का मोहताज वो
जिंदगी जीना भूल गया
खुशियों का पिटारा कही
सुनी राह में खो दिया
तमनाओं को मारा उसने
ख्वाइश को पैरो तले कुचला कही
पर पेट की भूख का क्या करें
बच्चों को भूखा रोता देख
उसके पानी भी गले के निचे ना उतरे
जब देखे कोई औरत कही
अपनी बीवी की सुनी बदन देख अँगारे जले
एक ख्वाइश मारते भी मरता नहीं
सपना आपने बच्चों को पढता देखना
छोटे से कंधो पर बस्ता लिए, खिलखिलाते स्कूल जाना
बड़े होकर कोई बड़ा अफसर बने
और वो कभी ना उसके जैसा जिंदगी जिए
मगर पैसो का मोहताज वो
सारे सपने भूल गया
मज़बूरी मैं आपने बच्चों को उसी अंधे कुए मे धकेल गया!-
एक तरफ़ा ही सही
तुझसे मोहब्बत करते रहेंगे
तुम पास नहीं तो क्या हुआ
तेरे एहसासो को खुद में समेटे रहेंगे
अंजान राह में हम टकराये थे
अजनबी बन तुम जिंदगी में आये थे
दोस्त बन दिल चुराए थे
दिल जब भी उदास हो तो खूब हसाये थे
एक अजनबी से यु तुम कुछ खास बन आये थे
सारे वादें टूट गए हैं
यादें दुन्धुली सी हो रही हैं
एहसासो में तुम इस कदर समाये हो
आहट अगर कदमो की आये तो
लगता हैं शायद फिर से वापस तुम आये हो
पर जब मूर के देखु मैं तुम्हे
हवा की झोको सा तुम फिर से अपनी निगाहें मुझसे चुराए हो
फिर से एक बार तुम अजनबी बन आये हो-
You and me
The perfect we
Why there's numerous hurdles between
Can't stay apart from you
Listen to my heart
perfect we separated between
My gazing eyes searching for you
But lost in the dark night
Stray in the dim light
Feeling apart from the whole life
You and me
The perfect we
But become a stranger in between-