Keshu 9.0   (Keshu)
195 Followers · 179 Following

आपके लिए हमेशा❤️
Joined 21 November 2018


आपके लिए हमेशा❤️
Joined 21 November 2018
20 MAR AT 0:50

सन्न रह जाऊँ ग़र दीदार में तो इज़हार मत समझना
तुम्हें चूम लूँ बातों बातों में तो बेकार मत समझना।

-


20 MAR AT 0:47

मीर इश्क़ में ग़लत हो तो ज़माने से सताया जाएँ
ग़र सही निकला मरा-2 तो कम स कम उसे बताया जाएँ॥

-


20 MAR AT 0:42

कुछ यूँ इश्क़ में उनके मैं बदनाम,ठगा,
दरकच होंठों पर उनके पर मेरा नाम लगा ॥❤️

-


26 FEB AT 2:08

तुम्हारे आने से जाना रात सुंदर घड़ी है
तुम्हारे जाने से जाना रातें इतनी बड़ी हैं

-


28 OCT 2024 AT 1:38

मैंने संजोया था उसे कुछ ऐसे ख़ुदपर
जैसे काँटे संजोकर रखते हैं गुलाब को उन पर ॥

-


28 AUG 2024 AT 1:51

वो बैठें हाँथो में हाँथ लेकर जाना किसको है?
ग़र फँसा ले हाँथ दुपट्टे में तो छुड़ाना किसको है?

-


28 AUG 2024 AT 1:44

तुम सा कोई आएगा इस विश्वास में
तुम्हारा प्रतिरूप देखते रहता हूँ आकाश में;♥️

-


18 FEB 2024 AT 23:51

उसकी हर बात रास आती गई
कुछ यूँ वो मेरे पास आती गई।❤️

-


11 FEB 2024 AT 1:45

आज आते से क्या लेकर आऊ ये बता देना ,
वो मेरी शर्ट का बटन टूट गया है,ज़रा लगा देना।

-


28 DEC 2023 AT 23:33

सच ही मानकर किसी झूठे बहाने को
इक़बार लौटकर आना तुम गले लग जाने को;

-


Fetching Keshu 9.0 Quotes