Why Every Mother's Day feels like a torture.....
When there isn't one!!!-
I'm not afraid of work,
Of handling the chores,
From cooking to cleaning,
From laundary to dishes,
I'm not afraid of anything....
I'm afraid of being left out,
In my own house,
I will not call it home,
Where isn't a peace like Rome,
I'm afraid to be frustrated,
Devastated and truely lonely too,
And having just walls and screens
To fill up the gap...
Mamma, please....
I can't stand anymore,
I can't live without you....-
I thought
I would be understood
Being silent
Without words
Phrases, gestures
Or even expressions
Of emotions.....-
When someone goes away, he/she takes away something from us, and leave something of him/her with us......
-
अच्छा लगता है मुझे,
यूँ हँसते हुए,
कुछ बूँदें टपकाना!
बिन कुछ बोले,
यूहीं सब कह जाना!
कि बिन जाने ही,
सब समझ जाना!
मैं जानती हूं,
हर मोड़ पर चुप रहना अच्छा नहीं,
पर अच्छा लगता है मुझे,
यूँहीं...
सिर्फ़ ख़ुद से ही बतियाना!!!
--कार्तिका सिंह
-
मंजिलें भी तेरी थीं, रास्ता भी तेरा था,
अकेला न तू था, संग मेरे साथ भी तेरा था,
सोच के साथ दिल-ओ-दिमाग़ की बातें होती नही थीं,
सांझी बातों के साथ, फासला भी साझा था,
दिल के सवाल दिमाग नही सुलजाते,
न तेरा न मेरा, ये खुदा तो हर इक्क का था।
--कार्तिका सिंह-
आजकल मैं लिख नही रही हूँ
शायद ज़्यादा जी रही हूँ,
या अश्क़ों में मिट रही हूँ,
मैं, मैं नही हूँ,
पता नहीं किस और चल रही हूँ,
कहीं जाना नही हैं,
कहीं पहुंचना नहीं है,
बस इस उधेड़बुन से दूर होना है....
~कार्तिका सिंह
-
To love myself more and
convincing myself that
self love isn't being selfish...-