Which A Wise Cherishes
And A Fool Perishes.-
Where the fog of despair challenges your sight.
You might feel helpless and unable to pick your fight.
However, if you let your soul be the guide.
You can find the way to possibility and win any fight!-
तारिखों में होता क्या है?
चंद पोटलियां यादों की
तो कुछ गांठें फरियादों की
खुशनुमा लम्हों की मुस्कान
तो सिसकीयों की कसक भी
उम्मीद भरी पलकों की टकटकी
तो घबराहट भरी साँसों की कपकपी
सब खुद में समेटे हुए ये तारिखें आती हैं
कुछ दे जाती हैं, तो बहुत कुछ ले जाती हैं।-
कुछ भी यहाँ,
बगैर किसी कीमत के।
किस्तों में बटी है जिन्दगी
उम्र के साथ हरेक का
हिसाब लगाना पड़ता है।-
जिसे मजबूर, कभी उसकी मजबूरी न कर पाई
तुम्हारी ज्यादतीयाँ क्या ही करेगी?
अभिमानी का अभिमान तोड़ भी दो,
पर एक स्वाभिमानी का स्वाभिमान
तुम्हारी तल्खियाँ क्या ही तोड़ेगी।
-
Do not fret, just introspect!
Remember, you can only understand yourself the best.-