❤❤❤❤❤
-
𝗦𝗮𝘃𝗲 𝗧𝗿𝗲𝗲 🌱
𝗗𝗼𝗻'𝘁 𝗪𝗮𝘀𝘁𝗲 𝗙𝗼𝗼𝗱 👊
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️... read more
अभी खिड़की से बाहर झाँक के देखा...
बारिश आ रही हैं, हल्की सी
और मुझे तुम्हारी याद आ रही हैं, बेहद ज्यादा
कुदरत का ईशारा देख रहे हो ना तुम
हम ने जो शर्त लगाई थी.... 7 मार्च तक की
की ठंडक फिर से होगी.... जाते - जाते
वैसे तुम हार कर भी जीत गए हो
ठंडक हो जाए फिर से... क्योंकि मैं हारते हुए नही देख सकती तुम्हे
बहुत याद आ रही हैं, तुम्हारी.... बहुत ज्यादा
ख़्याल तो आ रहा हैं, कि तुम्हे भी आ रही होगी
और ना भी आये, तो मेरी यादें ही काफी हैं
हमारे लिए !
खैर...,तुम साथ रहो या ना रहो...
तुम मुझ में, मुझसे ज्यादा ही रहोंगे !
08/03/2022 10:33 pm
-
मैं भूल जाती हूँ उसे, पर मैं जब भी मैं अरिजीत सिंह के गाने सुनती हूँ तो वो याद आता हैं मुझे....
मसला ये हैं कि मैं अरिजीत का कोई एक ना एक गाना रोज़ सुनती हूँ!-
" दिल से उतर जाने के लिए, कुछ बुरा करना पड़ता हैं
और मैं इस में माहिर हूँ! "-
" होठों की मुस्कुराहट से लेकर,
आँखों से गिरे आँसू तक का सफ़र तय करना हैं, तुम्हारे साथ! "— % &-
" वो मेरे बनाये गये जिंदगी के उसूलों को बदल रहा हैं
प्रेम मांगती रही में राम जैसा
वो कान्हा को समझने पर जोर दे रहा हैं ! "-
पत्नियाँ ही जगाया करती हैं, प्रेम में अक्सर
प्रेमिकाओ से तो बस बाते होती हैं-