बेताब हैं दिल
तेरे नज़राने को फिर एक दफ़ा ।।
अनकही कई दिल की बातें
मन भर करने को कई दफ़ा ।।
जज्बातों को तेरे दामन से लगा
इश्क में तेरे खो जाना चाहता हूँ ।।
इकरार कर दिल का तुझसे
बेकरार मैं ज़िंदगी तुझे बनाना चाहता हूँ ।।-
Hey ! You visited,
Welcome !
"Do Read my writeups befo... read more
हैरत हैं एक ज़िंदगी से
चाहा जो उस चीज को
चैन दिल को मिला नहीं
पाया जो उसे तब
हाल दिल का फिर भी बदला नहीं ।।-
एकांत का एक पल हो
तुझमें लीन हम हो
उसमें तल्लीन मोहब्बत हो
थम जाएं यह समा
तुझ बिन अब कोई न कल हो-
एहसास ए दिल के मुस्कुरा यूं ज़हन में दफ़न कर दिए
देख तेरी याद में क़िरदार कई खुद के कफ़न कर दिए-
खामोश तो पल हैं
तुम कहा मदहोश हो
एक तुम्हारे ज़िक्र में मैं
मेरा ख़्याल जो खास हैं-
वो कहते रहे,
ज़रा उससे दिल लगाकर तो देखो
इज़हार करके तो देखो
प्रेम जरूर होगा ।।
हमने कहा,
एक परछाई सी दिखती हैं उसमें मुझे
एक कल की मेरी
जिसे में छोड़ आया था ज़रा सा
आज रूबरू फिर हो आया हूँ
आज के प्रेम की बात कर रहे हो
उस ज़माने का पहले भुलाकर तो दिखाओ ।।-
इन रंगों के दामन में
एक लहर खुशियों की हैं
यह शाम होली की हैं ।।
दुराचार व दुष्टता का नाश हो
हर दिन एसा काश खास हो
तुम्हारे चेहरे पे मुस्कान
और मन में प्रेम का वास हो ।।
बधाई हो होली की सभी को
स्वास्थ एकदम ताज़ा हो
और आनंदमय जीवन हो ।।-