Jay   (victor_j_lines)
213 Followers · 58 Following

read more
Joined 7 April 2019


read more
Joined 7 April 2019
30 APR AT 14:56

बेताब हैं दिल
तेरे नज़राने को फिर एक दफ़ा ।।

अनकही कई दिल की बातें
मन भर करने को कई दफ़ा ।।

जज्बातों को तेरे दामन से लगा
इश्क में तेरे खो जाना चाहता हूँ ।।

इकरार कर दिल का तुझसे
बेकरार मैं ज़िंदगी तुझे बनाना चाहता हूँ ।।

-


25 MAR AT 23:52

हैरत हैं एक ज़िंदगी से
चाहा जो उस चीज को
चैन दिल को मिला नहीं
पाया जो उसे तब
हाल दिल का फिर भी बदला नहीं ।।

-


21 MAR AT 23:33

एकांत का एक पल हो
तुझमें लीन हम हो
उसमें तल्लीन मोहब्बत हो
थम जाएं यह समा
तुझ बिन अब कोई न कल हो

-


15 MAR AT 19:20

एहसास ए दिल के मुस्कुरा यूं ज़हन में दफ़न कर दिए
देख तेरी याद में क़िरदार कई खुद के कफ़न कर दिए

-


14 MAR AT 21:48

The Ultimate truth is
" A Men cannot became Sad before anyone "

-


14 MAR AT 15:29

खामोश तो पल हैं
तुम कहा मदहोश हो
एक तुम्हारे ज़िक्र में मैं
मेरा ख़्याल जो खास हैं

-


14 MAR AT 15:15

वो कहते रहे,
ज़रा उससे दिल लगाकर तो देखो
इज़हार करके तो देखो
प्रेम जरूर होगा ।।

हमने कहा,
एक परछाई सी दिखती हैं उसमें मुझे
एक कल की मेरी
जिसे में छोड़ आया था ज़रा सा
आज रूबरू फिर हो आया हूँ

आज के प्रेम की बात कर रहे हो
उस ज़माने का पहले भुलाकर तो दिखाओ ।।

-


14 MAR AT 14:54

इन रंगों के दामन में
एक लहर खुशियों की हैं
यह शाम होली की हैं ।।

दुराचार व दुष्टता का नाश हो
हर दिन एसा काश खास हो
तुम्हारे चेहरे पे मुस्कान
और मन में प्रेम का वास हो ।।

बधाई हो होली की सभी को
स्वास्थ एकदम ताज़ा हो
और आनंदमय जीवन हो ।।

-


14 MAR AT 14:41

तुम आओ
शब्दों में मेरे खुद को निहारो
और अपना दिल मुझपे हारो ।।

-


14 MAR AT 12:21

"पन्ने अतीत के"
Read Caption

-


Fetching Jay Quotes