क्या करोगे जान कर जो होना है सो होये
वक़त पे तो रोना है पहले से कियूँ रोये-
jagmohan sharma
(Jagmohan Sharma)
832 Followers · 1.8k Following
Civil Engr
Joined 18 March 2022
3 HOURS AGO
8 HOURS AGO
जब हाथ में हो पी का हाथ कियूँ ना इतराया जाए
पाँव ज़मीं पे रहते हैं मुश्किल यूँ ही मुस्काया जाए-
9 HOURS AGO
आसान नहीं है दुनियाँ में मोदी बन के जीना
पप्पू बहुत से सड़कों को नापा किया करते-
9 HOURS AGO
धन्य है भारत भूमि
जहाँ पौधे पूजे जाते
तुलसी कहाती देवी
पीपल देव कहलाते-
9 HOURS AGO
काश की उसनें पेड़ चंदन का लगाया होता
हर शाख़ पे बदस्तूर हमें लिपटा पाया होता-
10 HOURS AGO
बालिश भीगती है अब अश्कों से रात भर
तेरे बग़ैर अब रज़ाई भी भारी सी लगे है
कटती है रात यूँ करवटें बदल बदल कर
सुबह को आते जैसे खुमारी सी लगे है-
15 HOURS AGO
हर आती हुई गाड़ी पर निगाह रहती मेरी
कब तुझको ले आयेगी पनाहगाह में मेरी-