2 FEB 2019 AT 23:00

जरूरी है

हर इश्क में जरा सी दूरी है,
पर मोहब्बत में मिलना जरूरी है।
प्यार तो प्यार है खत्म नहीं होगा,
मगर एक मुलाकात तो जरूरी है।
चलो माना तुम दूर सही हमसे,
कम से कम ऐतबार तो जरूरी है।

- Jasaf....