तन तन में व्याप्त है कृष्ण
कण-कण में विद्यमान है
कृष्ण है सर्वोत्तम कृष्ण है सर्वोपरि
कृष्ण ही अभिमान है
कृष्ण मेरी आशा है वही विपत्ति के ज्ञाता है
वही है समाधान वही हाथ थमाते है
भटक जाता हूं में जब
कृष्ण ही राह दिखाते है...♥️♥️🙏-
Dev Khatri
(Dev khatri)
853 Followers · 3.0k Following
I am living your life.
"Bina soche samje likhta hu to muft me taarife Paa leta hu
Agar soch ... read more
"Bina soche samje likhta hu to muft me taarife Paa leta hu
Agar soch ... read more
Joined 27 April 2018
12 FEB 2021 AT 17:26
2 FEB 2021 AT 12:31
जब तुम जुगनुओं के पीछे पीछे
तराश रही थी कुछ
उस वक़्त मैं वही था
मैं देख रहा था तुम्हारे उन नर्म हाथो को
जिनमें तुम जुगनुओं को पकड़ रही थी
और उनसे कह रही थी कि
मैं भी एक दिन बेबाक होकर
यूंही अंधेरों में अपनों के लिए बनूंगी एक जुगनू
जो बिना किसी की रोक टोक
झिझक के यूहीं बस अपनी ही
कहानियों में गुम रहुंगी..❤️-
30 JAN 2021 AT 9:21
"मेरी कहानियों में कही गुम मिलोगी
फिर भी हर ज़र्रे में तुम दिखोगी.."❤️-