15 FEB 2019 AT 13:59

सरहद पर शहीद हुए
उन वीर जवानों के
खून के एक-एक कतरे के
बलिदान की याद में,
जो शोले भभक्ते हैं हम सभी
की रगों में आज उबाल से,
उनकी कसम है हिंदुस्तान को
व्यर्थ न जाएगा उनका ये परित्याग
किया जो हमें सुरक्षित रखने के लिए
बिना परवाह अपनी माँ की किए।

आज ये बोझ सा लगता है इन कंधों पर
जो हमारी खातिर चले गए वो सरहद छोड़ कर,
समझ नहीं आता कैसे उस माँ से आंख मिलाउ
जिसका बेटा चला गया पर मैं यहीं खड़ा हूँ।

बस यही आज कह सकता हूँ माँ,
तुझे और तेरे हौसले को सलाम,
जो ऐसा बहादुर बेटा तूने दिया
मुस्कुरा कर सब न्योछावर किया।

-