सच तों यही हैं साहब!
गलतियां बहुत जल्द ही ढूंढ ली जाती हैं
और कोशिशें नजर अंदाज कर दी जाती हैं।-
जब जब तुम्हारी जिंदगी में बुरें वक्त की धूप तेज होगी,
मैं हर वक्त छाँव बनकें खड़ा रहूंगा,
तेरी हर उदासी में, मैं मुस्कान बनूंगा।
अगर राहें कभी मुश्किल लगे तुझको,
मैं तेरा सहारा, तेरा सारा जहान बनूंगा।-
जब तू पास होती है, हर दिन बसंत सा महकता है,
तेरी बातों की मिठास में, मेरा हर पल चहकता है।
और जब तू खफा होती है, तो सूना सा लगता है,
भीड़ में भी तन्हा सा, ये दिल बस भटकता है।-
सुनों!
तुम हों मेरी गुलाब
मैं हूं तुम्हारें आस पास लगा हुआ कांटा।
कोई भी तुम्हारे आस पास भटकें उनकों चुंभाऊ अपनी नुकीली कांटा।
मैं हर पल तुम्हारे साथ और पास हूं।
अभी फिलहाल दूरियां, गलतफहमियों का शिकार हूं फिर भी हां मैं तुम्हारा ही प्यार हूं।
जब तक हैं जान हमेशा बना रहूंगा तुम्हारी शान।
हां कभी समय पर कुछ जता नहीं पाता पर इसका मतलब यें नहीं की कद्र और प्यार, बेचैनी, गुस्सा हैं नहीं आता।-
When He Himself is your shield and guide,
Your end will bloom where new hopes reside.-
Every day is a blank page in the story of our life.
One can alter with courage, paint it with kindness, and decorate it with gratitude.
The world is vast, and our potential is infinite, we must dare to dream boldly and step fearlessly into the unknown. Even the smallest actions, rooted in love and purpose, have the power to change everything.
Remember, our journey is uniquely ours, and each moment is a gift waiting to be unwrapped. So rise, shine, and create a masterpiece of your existence.-
Rape in a BJP state is still rape,
Rape in a non-BJP state holds the same weight.
Whether it's a Hindu or Muslim in pain,
Injustice remains—it's all the same.
Selective outrage is a vulture's flight,
True humanity stands for every right.
Speak up for all, no matter the name,
If you're truly human,
you'll treat all wrongs the same.-
Rape in a BJP state is still rape,
Rape in a non-BJP state holds the same weight.
Whether it's a Hindu or Muslim in pain,
Injustice remains—it's all the same.
Selective outrage is a vulture's flight,
True humanity stands for every right.
Speak up for all, no matter the name,
If you're truly human,
you'll treat all wrongs the same.-
मौन है शब्दों का विस्तार,
मन की गहराइयों का संसार।
आंखों में छुपा हर भाव,
कहता है बिना कहे सब बात।
मौन में बसी है शक्ति अपार,
जो समझे, वो हो जाए पार।-