Invincible Rudra   (रूdra)
442 Followers · 447 Following

Learner, Motivator, Love to express my feelings through pen..✍
Joined 9 November 2017


Learner, Motivator, Love to express my feelings through pen..✍
Joined 9 November 2017
24 AUG AT 18:17

Some pains are hard to describe,
Some feelings you just can’t hide.
You know it’s breaking you inside,
But words just fail when you try.

-


25 JUN AT 20:11

झगड़ा झंझट तो हर रिश्तें का हिस्सा होता हैं।
पर रिश्ता तो वही टिकता हैं
जहां प्यार -मोहब्बत बहस सें परें होता हैं।
❣️

-


22 JUN AT 0:01

तू दूर है, पर तेरी यादें पास हैं,
हर खामोशी में छुपी तेरी ही बातें खास हैं।
नींदें रूठ गईं, ख्वाब अब उदास हैं,
तेरे बिना ये दिल और ये पल दोनों ही उदास हैं।

-


14 JUN AT 23:19

इस संसार में जों मौन को समझ लें
वहीं पूजनीय हैं।
चाहें मां हो, मित्र हो, प्रेमी हो या परमेश्वर।

यही परम सत्य हैं।

-


25 APR AT 0:09

सच तों यही हैं साहब!
गलतियां बहुत जल्द ही ढूंढ ली जाती हैं
और कोशिशें नजर अंदाज कर दी जाती हैं।

-


30 MAR AT 23:58

अहमियत वही है।

-


11 FEB AT 15:50

जब जब तुम्हारी जिंदगी में बुरें वक्त की धूप तेज होगी,
मैं हर वक्त छाँव बनकें खड़ा रहूंगा,
तेरी हर उदासी में, मैं मुस्कान बनूंगा।
अगर राहें कभी मुश्किल लगे तुझको,
मैं तेरा सहारा, तेरा सारा जहान बनूंगा।

-


9 FEB AT 8:54

जब तू पास होती है, हर दिन बसंत सा महकता है,
तेरी बातों की मिठास में, मेरा हर पल चहकता है।
और जब तू खफा होती है, तो सूना सा लगता है,
भीड़ में भी तन्हा सा, ये दिल बस भटकता है।

-


8 FEB AT 14:24

सुनों!
तुम हों मेरी गुलाब
मैं हूं तुम्हारें आस पास लगा हुआ कांटा।
कोई भी तुम्हारे आस पास भटकें उनकों चुंभाऊ अपनी नुकीली कांटा।
मैं हर पल तुम्हारे साथ और पास हूं।
अभी फिलहाल दूरियां, गलतफहमियों का शिकार हूं फिर भी हां मैं तुम्हारा ही प्यार हूं।
जब तक हैं जान हमेशा बना रहूंगा तुम्हारी शान।
हां कभी समय पर कुछ जता नहीं पाता पर इसका मतलब यें नहीं की कद्र और प्यार, बेचैनी, गुस्सा हैं नहीं आता।

-


19 JAN AT 23:09

When He Himself is your shield and guide,
Your end will bloom where new hopes reside.

-


Fetching Invincible Rudra Quotes