अँधेरा वहां नहीं, जहां उम्मीद जलती है,
हर मुश्किल राह पर, रोशनी पलती है।
जहां दिल में हौसला, दीप सा जगमगाता है,
हर डर का साया वहां दूर हट जाता है।
जहां सपनों के पर, आसमान को छूते हैं,
अंधेरों के बादल भी उजाले को चूमते हैं।
जुनून से भरी है जहां हर एक कहानी,
अँधेरा वहां नहीं, जहां रोशनी है मनमानी।
-
एक अरसा हुआ वृद्धाश्रम में पड़े हुए,
माँ को अफ़सोस हुआ...
काश मैंने बेटे की चाहत में
तीनों बेटियों को कोख में न दफनाया होता!
उसी बेटे ने वृद्धाश्रम में छोड़ा,
पर बेटियों ने जरूर अपनाया होता।-
We met on a quiet train, sharing stories of places we had never been.
Years passed, our love grew, weathering storms and chasing dreams unseen.
On that same train, I sit alone, holding his favorite book, our journey complete.
-
I held his hand as the rain poured down,
Whispering promises in a world about to drown.
But when the sun rose, he was just a memory.
-
"Misunderstanding is that text written between hearts, where silence interprets what words fail to convey."
-
घूमता है वक्त जैसे गिरदाब में,
हर सवाल छुपा किसी जवाब में।
हौसले के साथ पार करना इसे,
जिंदगी का सच है इसके हिसाब में।-
बंधन से मत डर, ये जीवन का सार है,
सही रिश्तों में बंधन, सुकून का आधार है।-
जीने को कहते हैं सब,
बस सांसों का खेल है,
पर दिल की धड़कन में छिपा ,
हर एहसास का मेल है।
जज्बातों को दबाकर चलते,
जैसे सब कुछ सहना है,
पर हर दिल में छुपा हुआ,
एक अधूरा सपना है।
जीना तभी आएगा,
जब सच को अपनाएंगे,
जो हैं, वही बनकर,
खुद से रिश्ता निभाएंगे।-
commitment
it is shown through consistent actions, reliability, and the effort to nurture a bond over time.-