मोहतरमा कि जुबानी
बिल्कुल चाय सी कड़क
मोहतरमा कि कहानी ☕-
हितेश सिंह
Fictional paradise 🎤✍✍✍😊
कि ख़्वाब में है जिंदगी
फिर ख़्वाब में एक ख़्वाब देखा
ख़्वाब नहीं तो क्या है जिंदगी-
बात का सामना करना है
रात, बात के बीच में तेरी
मुलाकात का सामना करना है-
चांद बेवजह क्यों जगता है
किसके इंतजार में उसका
इश्क अधूरा लगता है .......-
दिल को बुझाया कितना
तुम को समझाया कितना
तुम को बुलाया कितना
दिल को सताया कितना
दिल को रूलाया कितना
तुम से दूर गया उतना
तुम ने गले लगाया जितना-