Ħıмɑиઽђµ Ĵý๏†ı   (हिमांशु)
615 Followers · 116 Following

read more
Joined 25 August 2017


read more
Joined 25 August 2017
18 SEP 2022 AT 22:53

मैं शायद तुझसे कभी कह न सकूंगा कि मुझे तुझसे मोहब्बत है,
खैर अब तो तूने पढ़ लिया, अब क्या जरूरत है।

-


18 SEP 2022 AT 11:47

मैंने जो कुछ भी वादा किया है वो मैं वक्त आने पे कर जाऊंगा,
तू एक मीठा जहर है और तुझे पीकर किसी दिन मैं मर जाऊंगा।
चाहता हूं तुम्हें और बहुत चाहता हूं, और ये तो तुम्हें भी पता है,
हां अगर मुझसे पूछा किसी ने तो मैं सीधा मुंह पे मुकर जाऊंगा।

-


9 SEP 2022 AT 11:55

खुदा आप को ऐसी जिंदगी दे कि आपकी कोई इज्जत न हो,
किसी और को आपको सही या गलत कहने की इजाजत न हो।
भीड़ में भी आप चल सकें अकेले किसी और की जरूरत न हो,
आप को सही या गलत ठहरा सके जमाने की ऐसी हिम्मत न हो।

-


8 SEP 2022 AT 18:28

वो चाहता है किसी को उस पे शक न हो;
चाहे हमारी बात, मुलाकात बेशक न हो।

-


5 SEP 2022 AT 20:15

उम्मीद है सुबह तुम आओगे पर ये रात लंबी है,
बाढ़ में फंसा हुआ सा हूं मैं और बरसात लंबी है।
मैं कैसा हूं तुम्हारे बिन जरा मुश्किल है ये कहना,
मोहब्बत का मोहताज हूं और खुशियों की तंगी है।

-


5 SEP 2022 AT 18:23

तुझे चूमके मैं खुद को जला लूं,
तेरे होठों पे मेरे धुएं का स्वाद रह जाए;

अपनी चाहत की आग से सुलगा दूं ये हवा,
ये रात जलकर राख-राख हो जाए।

मैं कर दूं कुछ ऐसा ये दुश्वारियां,
मजबूरियां, सब दूरियां हो जाएं तबाह;

मिट जाए जो भी अब आए हमारे दर्मियां,
चाहे तेरे सिवा दुनिया में सब कुछ बर्बाद हो जाए।

-



खुदा खुद अपनी खुदी से खुदाई तक एक बेखुदी में गुम है,
और तुम मुझसे पूछते हो मेरी बेखुदी की वजह क्या है?

मैंने की अहल-ए-वफा कायदों के खिलाफ तो मैं मुजरिम,
तो ये भी बता दो इन मोहब्बत के दुश्मनों की सजा क्या है?

-


19 AUG 2022 AT 20:30

जिंदगी के मसले तो कुछ हल होते से नहीं दिखते,
जिंदा हूं क्योंकि तुझसे मिलकर मैं अपने गम भूल जाता हूं।

-


19 AUG 2022 AT 20:24

बचपन से मैंने तुझको कई रंगों में देखा है।

रंग,कभी मासूमियत का तो कभी शरारत का।
कभी मोहब्बत का तो कभी रूबाइयत का।
कभी तेरे रंगों से मैंने खुद को सजाया भी।
कभी तेरे रंग में रंगने से खुद को बचाया भी,
कभी दिल लगाया,कभी तेरा दिल दुखाया भी।
कभी कुछ झूठ भी बोले,थोड़ा धोखा भी किया।
फिर खुद को सजा भी दी और सताया भी,
दिल का अपने तुझको मैंने तोहफा भी दिया।
कितने दिन तेरी याद में मायूसी में गुजारे,
रात-रात भर ख्वाबों में मैंने तुझको देखा है।

बचपन से मैंने तुझको कई रंगों में देखा है।
ये कौन सा रंग है जिसमें तूने मुझको रंगा है?

-


19 AUG 2022 AT 17:59

हजारों बार ये मन सोचता है तुझे चाहूं या ना चाहूं,
दिल-ए-नादां का कहना है बात अब अपने काबू से बाहर है।
मन तो पागल सा है, यूं ही बहकता है, मचलता है,
दिल में तूफां सा उठा है, हालात अब अपने काबू से बाहर है।

-


Fetching Ħıмɑиઽђµ Ĵý๏†ı Quotes