Heena Kewlani  
702 Followers · 134 Following

Joined 17 December 2016


Joined 17 December 2016
16 APR 2024 AT 15:49

रात अक्सर चुरा ले जाती है
चैन, नींद
और छोर जाती है
यादें ।

-


10 JAN 2024 AT 20:38

हवाएँ दे दी जाती है अक़सर ग़लतफ़ेमियों को
जब कोई ख़ुद को सही साबित नहीं कर पाता है
ए ख़ुदा तू ही करना न्याय
ये दिल में दिमाग़ रखने वाले लोग
अक्सर ख़ुद का ही मुनाफ़ा देखा करते है ।

-


2 NOV 2023 AT 0:45

कुछ कहों ना
कि कुछ सुनने का मन करता है कभी कभी
की वो बाते वो लफ़्ज़ जो शायद कभी तुम रोज़ कहते थे

और मैं रोज़ सुनती थी
मगर अब ना तुम कहते हो ना मैं सुनती हूँ
तो कहों ना

कि आज कुछ सुनने को मन कर रहा है
ज़िम्मेदारियों के तले दब से गये है
कि कुछ हूं इनसे अलग मैं तुम्हारे लियें
कि कुछ कहों ना आज कुछ सुनने को मन कर रहा है ।

-


9 AUG 2023 AT 15:18

राह ए इश्क़ पर चलना बेकार है
या तो मंज़िल से भटका देता है या मुसाफ़िर से ।

-


5 AUG 2023 AT 13:30

अधूरी रह गई है तलाश
हर चीज़ की
अधूरे हम
अधूरी ख़्वाहिश
और अधूरी ज़िंदगी तुम बिन ।

-


29 JUL 2023 AT 1:01

गवाह बन रही है दूरियां
तेरे मेरे मन के डोर की

के मिलन अभी आधा अधूरा है |

-


28 MAR 2023 AT 0:40

होती है महसूस मुझे तेरी ज़रूरत रोज़ाना
खलती है कमी मुझे तेरी रोज़ाना
ना मिलने का समय तय है
ना बिछड़ने का
फिर भी इंतज़ार में तेरे हम सदिया बिता रहे है ।

-


27 FEB 2023 AT 1:29

वियोग में तुम्हारे मैं मीरा सी हुई
इश्क़ में तुम्हारे राधा सी

कि प्रेम पाकर भी अधूरे ही रहें ।

-


4 SEP 2022 AT 23:43

नज़दीकियों की चाह में
दूरियों ने पनाह दी है ।

-


1 AUG 2022 AT 8:47


लिबास ख़ुशी का हैं।

-


Fetching Heena Kewlani Quotes