24 SEP 2020 AT 0:32


आँखें बंद करके
तसव्वुर में अपने झांकता हूँ
सजायी जो दिल में है तस्वीर तेरी
बस उसे निहारता हूँ
वो मुस्कुराते होंठ
वो बिखरी ज़ुल्फ़ों में ढँका चेहरा तेरा
याद आ जाते हैं वो बीते लम्हे
फिर तसल्ली देकर दिल को सम्भालता हूँ
आँखें बंद करके
तसव्वुर में अपने झांकता हूँ
ना ...बेबस नहीं हुआ इश्क़ में तेरे
ना लाचार हूँ में
मेरी रातों का मंजर ही कुछ अलग है
तेरी यादों में जश्न-ए-इश्क़ मनाता हूँ
आँखें बंद करके
तसव्वुर में अपने झांकता हूँ
#Hasinehsas
230929

- Hasin Ehsas