आजकल मैं ख़ुद
खुदको नहीं भाता,
अब तो ख़ुद खुदसे बहोत
दूर बैठता हूँ मैं....!!-
तुम आए हो दवा होने,
तुम भी घाव देकर चले जाओगे,
चलो झूठा ही सही देखते है,
क्या ए दर्द-ऐ-दिल मिटा पाओगे...?
😔💔-
कुछ इंतजार ऐसे भी होते हैं,
जिनमे सिर्फ शाम और उम्र ही नहीं
बल्की शदिया गुजर जाती हैं...!!-
"One morning,
I won't wake up.
And all of a sudden,
The world will fell in love
with me..." 💔🥀😔-
कुरा साचो मायाँ र विश्वास को हो,
भेट्ने त हजारौ भेटीन्छन् यहा....!!-
संगै हुँदा समयमै कदर गर्न सिक्नू
मरे पछि लेखेको हार्दिक श्रदांजलि
शब्दमा रिप्लाई आउँदैन....!!-
अब तेरे बगैर इन फुलो का करु
ये तो बता जाती,
झूठा हि सही कुछ लम्हों के लिए
एक बार और प्यार जता जाती....!!-
We live in the world where
people criticize each other on
the basis of religion, language and
ethnic group but they forget................,
"In the end
Everyone gona be mixed up in the sand......"-
मुझे बस अच्छे वक्त का,
ऐ बुरे वक्त ही तो बता रहे हैं,
कौन अपना हैं और कौन अपना
होने का दिखावा कर रहा हैं.........!!-