आज मुझको तेरी ज़रूरत है,
इस बार तो मिलने आओ ना
( पूरा पढ़ने के लिए नीचे Caption देखे )
👇👇👇👇👇👇👇-
Tum meri chahat ho
Meri dil ki aadat ho
Paresan rahta hu tere begair
Meri Be-chaini ki rahat ho
-
बहुत बोल चुका हूँ जिंदगी मुझे चुप रहने दे
चीखते चीखते अब मेरा गला बैठ गया है-
डर जिस बात का था वो अब होने लगा है
वो शक्स मुझे आहिस्ता-आहिस्ता अब खोने लगा है
जो रह नही सकता था एक पल मेरे बगैर
हर वक़्त वो अब बहानो का बीज़ बोने लगा है
तड़प रहा हूँ कैसे ? मै क्या बताऊं आफताब
फसाना ये है दिल चीखते हुए अब रोने लगा है
खिला चेहरा, खुश मिज़ाज़ दिल मुर्दा हो चुका है
तुर्बत के अंधेरो मे जाके अब सोने लगा है
डर जिस बात का था वो अब होने लगा है
वो शक्स मुझे आहिस्ता-आहिस्ता अब खोने लगा है-
हो एक हमसफर जो खास हो
एक ऐसी उसमे एहसास हो
मुझे गम मे देख कर रो पडे़
बस दिलों के इतने पास हो-
अपने लहजे से यूँ जो तुम,
मुझ पर वार करते हो
तड़पता रहता है दिल पर
ये तुम हरकत बार बार करते हो-
वो चाहते है की हम उन्हे चाहते रहे
उनसे कहो की अब ....
उन्हे चाहने की चाहत नही रही-
इस छोटी सी उम्र मे मोहब्बत ने बना दिया क़ाफ़िर
वरना हम बंदे परहेजगार थे-
अगर मै मर गया तो देखने आओगे ना
झूठा ही सही आँशु बहाओगे ना
यूँ नज़र अंदाज़ करते हो हर वक़्त हमें
उस वक़्त सरे-ए-बज़्म मुझे अपनाओगे ना
जब उठा कर ले जा रहे हो जनाजा मेरी
उस वक़्त मुझे गले लगाओगे ना
बताओ ना?
एक आखरी दफ़्फ़ा देखने आओगे ना
झूठा ही सही आँशु बहाओगे ना-