Ꭼⓡ 𝓐ƒᎿ̶𝖆𝖇   (₳ⓕT101914åᏰ)
118 Followers · 137 Following

Nothing.
Joined 13 May 2020


Nothing.
Joined 13 May 2020

आज मुझको तेरी ज़रूरत है,
इस बार तो मिलने आओ ना

( पूरा पढ़ने के लिए नीचे Caption देखे )
👇👇👇👇👇👇👇

-



Tum meri chahat ho
Meri dil ki aadat ho
Paresan rahta hu tere begair
Meri Be-chaini ki rahat ho

-



बहुत बोल चुका हूँ जिंदगी मुझे चुप रहने दे
चीखते चीखते अब मेरा गला बैठ गया है

-



डर जिस बात का था वो अब होने लगा है
वो शक्स मुझे आहिस्ता-आहिस्ता अब खोने लगा है
जो रह नही सकता था एक पल मेरे बगैर
हर वक़्त वो अब बहानो का बीज़ बोने लगा है
तड़प रहा हूँ कैसे ? मै क्या बताऊं आफताब
फसाना ये है दिल चीखते हुए अब रोने लगा है
खिला चेहरा, खुश मिज़ाज़ दिल मुर्दा हो चुका है
तुर्बत के अंधेरो मे जाके अब सोने लगा है
डर जिस बात का था वो अब होने लगा है
वो शक्स मुझे आहिस्ता-आहिस्ता अब खोने लगा है

-


10 FEB 2023 AT 14:27

हो एक हमसफर जो खास हो
एक ऐसी उसमे एहसास हो
मुझे गम मे देख कर रो पडे़
बस दिलों के इतने पास हो

-


8 MAY 2022 AT 22:05

इश्क़ मे ईमान को मजबूत तुम रखो
हिजरत करने वाले करते है तो करने दो
🥀💔

-


9 APR 2022 AT 3:03

अपने लहजे से यूँ जो तुम,
मुझ पर वार करते हो
तड़पता रहता है दिल पर
ये तुम हरकत बार बार करते हो

-


9 APR 2022 AT 2:55

वो चाहते है की हम उन्हे चाहते रहे
उनसे कहो की अब ....
उन्हे चाहने की चाहत नही रही

-


5 FEB 2022 AT 10:03

इस छोटी सी उम्र मे मोहब्बत ने बना दिया क़ाफ़िर
वरना हम बंदे परहेजगार थे

-


31 DEC 2021 AT 19:03

अगर मै मर गया तो देखने आओगे ना
झूठा ही सही आँशु बहाओगे ना
यूँ नज़र अंदाज़ करते हो हर वक़्त हमें
उस वक़्त सरे-ए-बज़्म मुझे अपनाओगे ना
जब उठा कर ले जा रहे हो जनाजा मेरी
उस वक़्त मुझे गले लगाओगे ना
बताओ ना?
एक आखरी दफ़्फ़ा देखने आओगे ना
झूठा ही सही आँशु बहाओगे ना

-


Fetching Ꭼⓡ 𝓐ƒᎿ̶𝖆𝖇 Quotes