The world is the great play
and you have arrived at the stage.
You might be aware of the futility of your existence,
But you will have to play your part,
willingly or unwillingly.-
Suffering is life force for me.
I seek suffering like people seek happiness!-
कांच की तरह टूट गया हमारा रिश्ता,
छोटे छोटे टुकड़े मेरे दिल में घुस गए ।
कभी आगे चल कर यह टुकड़े चुभा करेंगे,
यादों के दर्द उठा करेंगे ।-
माना कि मेरी मोहब्बत झूठी नहीं,
लेकिन अब तेरे लिए काफ़ी भी नहीं ।
एक जाते हुए इंसान से मोहब्बत तो,
उसके जाने के बाद भी की जा सकती,
पर उसे रोका नहीं जा सकता ।-
अफ़सोस है कि तूफानों से निकाल के लाए रिश्ते की नाव
आज एक हवा के झोंके ने डूबा दी ।-
सोच सोच मरता हूं,
कि अब तेरी गली नहीं आएंगे हम।
सोच सोच मरता हूं,
कि अब तेरे चेहरे को ना निहारेंगे हम ।
सोच सोच मरता हूं,
कि अब जीने के लिए वजह कहां से लाएं ।-
ऐसी की तुमने रुसवाई,
हम मनाने के तरीके सोचते रहे,
और तुम जा चुके थे ।-
ਅੱਜ ਦਿਨ ਤੇਰੇ ਰੰਗ ਵਰਗਾ ਛੱਡਿਆ ਨਹੀਂ,
ਤੇਰਾ ਰੰਗ ਮੇਰੇ ਤੂੰ ਪਕਾ ਸੀ,
ਏਕ ਰਾਤ ਤੇਰੀ ਜ਼ੁਲਫ਼ਾਂ ਵਰਗੀ ਜ਼ਰੂਰ ਆਈ,
ਕਾਲੀ ਰਾਤ ਹੋ ਗਈ ਮੇਰੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ,
ਤੇਰੇ ਜਾਣ ਤੋਂ ਬਾਦ।-
मेरे अंदर से मेरा मैं ले कर चली गई तू ,
अब मेरे अंदर बस तू तू तू ही रह गया ।-