Gurneet Singh ਸਵਾਸ   (Gurneet)
676 Followers · 669 Following

An entity seeking eternity inside itself!
Joined 23 June 2023


An entity seeking eternity inside itself!
Joined 23 June 2023

You are unconditionally necessary...

-



I want to drink vodka,
scribble out my philosophy,
read great art ,
walk the beautiful mountain trails and at night lie down in your arms and sleep...

-



Life is a limitless set of possibilities and one indomitable will !

-



कुछ ज़ख्म उनके भी दिए हुए हैं हमें,
जिन्हें हमने अपनी खुशियों की जिम्मेदारियां दी थी ।

-



A man shall never be afraid of action,
A man should be afraid of inaction,
and what dies inside him due to inaction.

-



नामर्द कविताऐं लिखते हैं,
मर्दों के कर्मों पर कविताएं लिखी जाती ।

-



यह हसीन चमचमाते दिलकश चेहरे कितने बदसूरत हैं,
तेरा चेहरा कितना सुकून भरा है !

-



तुम चले गए तो,
मुझे खिले हुए फूल मुरझाए दिखने लगे,
चहकते हुए पंछी हवा में लटकती लाशें लगी,
जग की पूरी बनावट मुझे झूठी लगी ।

तुम चले गए तो,
मेरा अक्स ले गई, मेरा वजूद ले गई,
मेरी उम्र ले गई, मेरी जिंदगी ले गई ।

-



एक इंसान के कर्म अच्छे या बुरे नहीं होते,
एक इंसान के हिस्से सिर्फ कर्म होते हैं।
उसके कर्मों को अच्छा या बुरा ,
उनके समाज की रूढ़िवादिता और
रिश्तों के धागे जिनमें वोह बंधा है,
तय करते हैं ।

-



जिस घर कोई शोर न हो,
जिस घर कोई आवाज़ न दे,
ना कदमों की आहट हो,
ना फोन के बज उठने की कोई आस हो,
क्या यह घर मेरा शांति से भरा है,
या मेरे अकेलेपन के मातम से ।

-


Fetching Gurneet Singh ਸਵਾਸ Quotes