8 MAY 2019 AT 22:36

अनुच्छेद-48
राज्य, कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक विधि से संगठित करने का प्रयास करेगा और गायों व बछड़ों तथा अन्य दुधारू पशुओं की नस्लों के परिरक्षण और सुधार,व उनके वध पर प्रतिबध लगायेगा!
note-अनु-48Aपर्यावरण संरक्षण सर्वधन तथा वन, वन्यजीवो की रक्षा का प्रयास करेगा
note-अनु51A मूल कर्तव्य मे भी पर्यावरण संरक्षण,वन व वन्यजीवो के रक्षा की बात कही गई है

अनुच्छेद-49
संसद विधि द्वारा या उसके अधीन राष्ट्रीय महत्व के कलात्मक या ऐतिहासिक अभिरुंचि वाले स्मारको,स्थानो का संरक्षण करेगा!

- gopal singh