Who help in realization of issues with inner soul😇
-
यूँ बैठे हुए कभी अचानक ये सवाल आता है ,
ये दिल फिर उन सब लम्हों को जीना चाहता है ॥
काश के आगे बढ़कर रोक लेते आपको ,
जब भी बाँहों से आपकी दूर जाने का ख्याल आता है।।
तुम कहो कुछ और मैं समझूँ ना , लाख मना कर दूँ पर मैं उदास हूँ हाँ
नज़र मिलते ही तुमसे , सब पानी के झरनों सा बह जाता है।
अटक जाते हैं शब्द , भावनाओं में भीग कर
एहसासों का ये मौसम हर रात आता है।
खोल कर रख दी है ज़िन्दगी , हमनवा हमराज़ बना कर तुमको।
फिर भी कुछ पलों के लिए , मन में इंतज़ार बार बार आता है।-
मैं क़ैद रहूँ आपकी मोहोब्बत में, रिहाई की ख़्वाहिश है नहीं ।
मुझे रहना है बस आपकी बाहों में, और कोई ख़्वाहिश है नहीं॥-
छोटी सी इस ज़िंदगी में,
कुछ यूँ झेले हमने शिकवे गिले,
थक गए कुछ रिश्ते पुराने रफ़ू करते करते ,
अब कुछ ताल्लुक़ मैंने नए सिले।-
Gujarish h ye ki aap humare nazdik aaiye.. mohobbat ka gulab apne hath se humare hathon mein thamaiye 🌹
-
आ तुझे फ़िर बता दूँ, जो तुझे बख़ूबी पता है ॥
मत पूछ वजह तुझे पसन्द करने की - मुझे बेहद मोहोब्बत बेवजह है ॥-
तुम समझना सीख जाओ क्योंकि मुझे कहना नहीं आता ।
बस इतना ही सच है कि आपके बिना अब रहना नहीं आता॥-
तुम समझना सीख जाओ क्योंकि मुझे कहना नहीं आता ।
बस इतना ही सच है कि आपके बिना अब रहना नहीं आता॥-
कहने सुनने में यूँ वक्त ना गवाइये।
निगाहों में देखिये और ख़ामोशी समझ जाइये॥❣️-