मुझे किसी के बदल जाने का , कोई गम नही।
बस कोई एक ऐसा था जिससे , ये उम्मीद न थी।।-
Gaurav Jaiswal
(Gaurav jaiswal ..)
90 Followers · 45 Following
Joined 15 December 2017
28 MAR 2020 AT 13:22
19 MAR 2020 AT 21:29
ऐ जिन्दगी जरा आहिस्ता से तमाचा मार,
तेरे निशान अब दिखने लगे है।-
8 MAR 2020 AT 22:22
जिसने कतरे भर का भी किया है!
एहसान हम पर,,*
वक्त ने मौका दिया तो
दरिया लौटाएँगे हम उन्हें....!!
" कुछ खास दोस्तों के लिए "-
15 FEB 2020 AT 10:47
आज इतना मत इतरा ,अपने वक़्त पे ऐ दोस्त।
कामयाबी किसी, बेवफा मेहबूबा से कम नही होती!!-
30 DEC 2019 AT 23:28
तुझसे लगा था दिल,
अब लगाना सीख रहा हु।
ये जो जी उठा था ना,,
फिर से मरना सीख रहा हु,!!-
4 DEC 2019 AT 20:16
ताल्लुक मजबूत रखना इन दिनों सभी से,
सुना है दिसम्बर के बिछड़े कभी मिलते नही!!!-