खौफ तेन्नु खोन दा,
ते चाह तेन्नु पौण दा...
मुक़दा नी साह मेरा,
इश्के तो मुकरान दा...-
Read atleast 5 Quotes
Instagram:- @Garvit.writes
Love to write📝
Wri... read more
रात के इस सफर में,
कुछ इस कदर हम चल पड़े...
खुशियों में सब साथ थे,
मुसीबतों में हम तन्हा खड़े...-
कटाक्ष वाणी लिखता हूँ मैं
तुमने प्रेम संवाद बना दिया,
योद्धा एक वीर को देखो तुमने
प्रेमी अनुभूत कविराज बना दिया
@garvit.writes-
मलिका-ए-हुस्न तो नहीं हो तुम ऐसे कोई,
पर इस कमबख्त दिल की महारानी बन गयी हो...
ज़िंदगी चल रही थी यूँ तो मेरी पहले भी,
लेकिन अब तुम मेरी ज़िंदगानी बन गयी हो...
@Garvit.writes-
बेरहम से इस प्यार में
सज़ा कुछ ऐसी पाई है,
दिल रो रहा है सिसक कर
आंखों में भी नमी आयी है...-
Life is not about what You Achieve,
It is all about what you Sacrifices
.
for others...-
पहली मुलाकात है
7 साल के बाद है,
समय का ये दौर थोड़ा
मेरे लिए कुछ खास है...
❤️😍❣️-
सुनो
ये साल भी जा रहा है यूँ ही,
वो जो यादें रह रही हैं तुम्हारी
मेरे दिल में तुम्हारे जाने के बाद,
उन्हें कब ले जाओगी तुम.?-
विवाह पूर्व प्रेम राधा सा पवित्र,
विवाह उपरांत जीवन सीता सा चंचल,
प्रेम राधा-कृष्ण सा हो अटूट,
जीवन सीता-राम सा हो अछिद्र...-