करीब होकर भी दूरियों का एहसास
कुछ हमारे मन के अंतर
कुछ हमरा अन्तर्मन-
Garima Singh
(Garima singh)
17 Followers · 1 Following
Joined 4 June 2018
1 JAN 2024 AT 23:10
9 SEP 2022 AT 13:32
इश्क की बाज़ी में , तेरा दिल फरिश्ता बन गया!!!
फिर तेरा हर किस्सा, मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया!!!-
25 JUL 2022 AT 22:21
अंधविश्वास पर न विश्वास
फिर भी नज़र उतारती है
वो मां ही तो है
जो छोटी बातों पर बिगड़
बड़े त्याग चुपके से कर जाती है-
2 MAY 2022 AT 14:15
आओ फिर कुछ इस दोस्ती के नाम बनाते हैं
दिल खोलकर बातें वाली वहीं इक शाम बनाते हैं-
7 AUG 2021 AT 23:58
तेरी मेहनत ने ऐसी सफलता दिखलाई है
कि तिरंगे में आज सोने की चमक आई है-
21 MAY 2021 AT 17:53
तुम शायराना अंदाज में
शायरी बोल बैठे
वो शौक था तुम्हारा
और हम इश्क समझ बैठे-
8 MAY 2021 AT 23:08
जब से आई जिंदगी में तेरे दिल की बारी है.....
तब से मेरे दिल में सुकून का पलड़ा भारी है....-