28 APR 2019 AT 11:42

दुसरो को ज्ञान देने वाले,
कभी अपने भी अंदाज़ देख लो,
दुनिया से कहते हो ज़रा तहजीब से,
कभी अपनी भी तमीज देख लो,
ताली नही बजती कभी एक हाथ से,
मेरे हाथ को कहने से पहले अपने हाथ देख लो।

- ~GM~