Ethereal Depths   (Divya Onkari 'Garima')
1.1k Followers · 166 Following

कवि एक जागृत स्वप्न है।
FB/Insta: Ethereal Depths
Hindi | English | Urdu
Joined 4 April 2018


कवि एक जागृत स्वप्न है।
FB/Insta: Ethereal Depths
Hindi | English | Urdu
Joined 4 April 2018
7 HOURS AGO

... and it's an ocean,
where thoughts are ripples.
The furious waves and tides,
struggling to be clear.

The mind is an ocean,
looks for a shore,
which seems hard to find,
& ripples constantly roar!

Where does the calmness lie?
Where does the emptiness end?
Where do screams go silent?
Where does fear come to an end?

Sailing through the ripples,
reaching towards gloom!
Oh! This world is horrific,
constantly repeating doom!

Drowning in the hurricane,
of thoughts, deep and dark!
Betrayed again by oneself,
losing again the spark!

There's no faith on the shore,
just hoping for the silver line!
"Hope" which can keep me alive,
to sail through the toughest time!

-


19 HOURS AGO

Thoughts, popped up again,
the past and future,
the game "Hurricane"!
There's no escape,
just drowning in vain.
Oh, the "quicksand"!
calls me for pain.
The realm I hate,
that realm began.

-


15 MAY AT 19:37

As your body kisses mine,
when the clock ticks nine,
I seek the sensual pleasure,
sweet and sublime.
The fingerprints on melons,
crave for the finger,
the redness on the neck,
desire the sinful hunger.
The flourishing thirsty petal,
asks for the dripping water,
melt yourself tonight over me,
and fill me with your nectar.

-


15 MAY AT 7:48

रह जाना हो तन्हा, तो लम्हों के साथ से क्या मतलब,
हों राब्ते अंधेरों से, तो दिन और रात से क्या मतलब।

तुमने कैसे कह दिया कि सब मालूम है तुमको जाना,
हो मालूम या न मालूम, अब इस बात से क्या मतलब।

प्यार, वफ़ा, ईमान, मोहब्बत, हए! इतना तकल्लुफ!
नसीब हो रंग-ए-स्याह तो झूठी ख़ैरात से क्या मतलब।

बेतहाशा ग़म में रहकर, कब तक मुस्कुराएगा चेहरा?
होना हो फ़कीर, तो फिर मुलाकात से क्या मतलब।

जीत किसकी होती है, होती किसके नाम शिकस्त?
वफ़ा में भी वफ़ात है तो, मुझे हयात से क्या मतलब।

-


14 MAY AT 11:44

रफ्ता-रफ्ता गुज़रे दिन और गुज़री रात,
गुज़री नहीं यादों से आख़री मुलाकात।

यकीं करना यार, करता है ख़ौफ-ज़दा,
यकीं करने लायक करो तो कोई बात।

टूटे-टूटे टुकड़ों से मीनारें तो नहीं बनतीं,
बने ही जैसे घर फिर हो जाती बरसात।

नई रसम है क्या रहना मुब्तला-ए-याद?
तो कैसे होंगी शादी, कैसे लगेंगी बारात?

ग़र होती मालूम हमें ऐसी तुझसे हिजरत,
रवानगी से पहले करते दुआ-ए-वफ़ात!

लहरों का तो फर्ज़ है बहते रहना मसलन,
रेज़ा-रेज़ा करती हैं जब लहरें हों जज़्बात।

-


13 MAY AT 20:51

प्रेम वहीं है, जहाँ
मोक्ष की अनुभूति हो।

-


13 MAY AT 14:55

"Scream of the solitude"

Caged in atmosphere, where the spirit does not belong.
The perpetual gloom emerging from the wounds suffocates.
Suffering yearns to end, but life has become a painful song,
It's loneliness or emptiness, every time the answer fades.

Deep in the solitude of spirit, I buried numerous scars,
As they bleed sometimes through the eyes, soul pleads to get rid off.
I can't see a way leading to peace, getting me out of the invisible bars,
I only experience agony ticking constantly on my life's clock.

There's no hope, there's no faith, still seeking a home,
Where walls of trust support a roof of love,
Where the emptiness doesn't sting even being alone,
Where clatters aren't artificial, joy matters all above!

The voyage goes on and on, not reaching any shore,
The ship of life doesn't allow to go back and restart.
The waves multiply, as I expect any coast very close,
I desire to reach a shore where I can gift peace to my heart!

-


12 MAY AT 9:14

"Scars of my soul "

The scars of my soul ache,
sensing the thoughts that my mind play.
I poured out everything I had,
Eventually, everything turned grey.

-


11 MAY AT 9:01

देखो, सदा ज़ख़्म-ए-इश्क पर, ग़म पहरा देगा,
न वो मरहम लगने देगा मगर, ग़म पहरा देगा।

यूँ सुन लेना या टाल देना, अपने दिल की बात,
घबराना नहीं, जो मर्ज़ी उधर, ग़म पहरा देगा।

जब होगी फकत तन्हाई, महज़ बेतहाशा डर,
तब सुलगती जान बचाकर, ग़म पहरा देगा।

ये लिबाज़ मुस्कुराहट का उतरेगा जब रातों में,
तब रोते वक्त खुशियों के घर, ग़म पहरा देगा।

होती है राह तबील, इन बर्बादियों की जाना,
चुप-चाप करते रहना सफर, ग़म पहरा देगा।

बच जाना ज़िंदगी का समझो दुख है आख़िरी,
वफ़ात-ए-आरज़ू पर अक्सर ग़म पहरा देगा।

कहना-सुनना, करना बातें, रस्म हैं दुनिया की,
तो भूलना मत ख़ामोश-पहर, ग़म पहरा देगा।

-


10 MAY AT 17:58

तो इसके अपने कायदे हैं और अपनी रस्में हैं,
निभाने को ये हिज्र में देखो कितनी कस्में हैं।

बेशक! होना ला-ताल्लुक तो है इक इम्तिहान,
ये इम्तिहान के इरादे कहाँ सभी के बस में हैं!

न हुई तुमसे मोहब्बत, न निभाया गया हिज्र,
बस न-मुनासिब ख़याल तुम्हारी दस्तरस में हैं।

मुझे हैरान करते हैं तेरे निज़ाम, ऐ मोहब्बत!
हैं आज़ाद गुनहगार, तो बेगुनाह क़फ़स में हैं।

नहीं दिखाता आईना, वजूद के गहरे ज़ख़्म,
न गिन सके कोई, इतने ज़ख़्म नफ़स में हैं।

कम-उम्र हुए ताल्लुक, वो जो होने थे ता-उम्र,
इस बरस में मोहब्बत तो ग़म उस बरस में हैं।

जो अनसुनी हो कर, महज़ तकलीफ दे गईं,
अब ज़िंदा वो आवाज़ें इश्क़ की तरस में हैं।

-


Fetching Ethereal Depths Quotes