& the state of loss,
It clings with me in my flaws,
the messy me, in and out,
Lost again, in several doubts..
The darkness makes numb
The light feels like burn
No direction, no way
Hollow nights, incomplete day
In the depths of isolation
There lies a sea of question
addressing them, to float above,
but drowning deep, losing love
Yet the life continues,
In the arms of death, looks for clue..-
Insta: दिव्य-अर्थ
Insta: Erotic essence
Hindi | English | Urdu
Poetry... read more
इंतज़ार ख़त्म नहीं होता, दुआ कुबूल नहीं होती,
ज़ार ज़ार करती है, जो बात पूरी नहीं होती।
आती है इतनी मुश्किल से, वो क्यों नहीं ठहरती,
ये मुस्कुराहट क्यों, वफादार नहीं होती।
जब तकदीर में न हो नूर, न रंग-ओ-रौशनी मंज़ूर,
वीरानियों की फिर, शिकायत नहीं होती।
बिखरा वजूद, उजड़ा ज़हन, नहीं संभलता जब,
तब बन-संवरने की कोई, आदत नहीं होती।
इक अज़ाब-ए-यकीं है, इक ज़हनी कैफ़ियत,
कोई ख़्वाहिश करने की, अब हिम्मत नहीं होती।
ये एहसास-ए-वीरानी, कितना डराता है मौला!
कोई करे भी नज़र खुशी, तो महसूस नहीं होती।-
कटेगा कैसे ये सफर तन्हा
होगा मुश्किल हर इक लम्हा
गुज़र ही जाएगी ये तन्हाई
मिलेगी मुझे इक दिन रिहाई
ये कैसे हैं इम्तिहान मिरे
झूठी आराइश, सच्चे ग़िले
न कोई करीब जैसे सुकून
न दूर कोई इतना की रोऊँ
मुझ पर जाना! देखो अज़ाब
वीरान आँखें, उजड़े ख़्वाब
कि बरसों लगे मरम्मत को
जितना भी सजे, टूटा है वो,
अच्छा ख़ासा तमाशा है
ये कौन कहे "वो मेरा है"
संवारे वीराना जैसे ग़ुल्शन
मग़र ज़ुल्फ बिखरी रहे उल्झन
इक ही ख़्वाहिश का मुंतज़िर
बन-संवर जाने को मुस्तक़िल
ज़हनी बग़ावत कहाँ हो ख़त्म
कौन करे जायज़ मिरे ज़हनी भरम........-
....और फिर ज़िंदगी की किताब का,
एक और पन्ना पलट गया।
गुज़र गई एक और रात,
एक और मौसम बीत गया।
पीछे रह गया एक और साल,
मगर हर बीतता समय,
छोड़ गया कुछ निशान।
वो निशान आहिस्ता,
उभरते हैं मेरे अस्तित्व में,
मुझमें कुछ प्रकाश बिखेरते हैं,
कुछ अंधेरा करते हैं,
और कुछ कर देते हैं मौन।
वो पन्ना, दर्शाता है अधूरी ख़्वाहिशें,
वो रातें, जिनमें ठहर गए ख़्वाब,
वो साल, जिनमें खो गया जीवन,
और वो समय, जिनमें उलझे रहे प्रश्न,
इस अधूरे पन से रचित जीवन,
दिखने में तो लगता है मासूम और चंचल,
मगर हकीकत में ये जीवन है,
संसार से विरक्त, मौन में ठहरा सत्य।-
हैं हम साथ, मगर हैं राहें मुख़्तलिफ़,
कहाँ मैं हिंदी और कहाँ आप अलिफ़।-
'विचार दर्पण'
बुद्धि का मूल्य प्रखरता से,
हृदय की आभा कोमलता।
ज्ञान का परिचय गहनता से,
वाणी की शोभा विनम्रता।
विचारों का प्रतिबिंब है भाव,
निर्णय दर्शाते मनःस्थिति।
धैर्य का अस्तित्व हैं घाव,
संघर्ष से जन्मती है वृद्धि।
व्यवहार से संबंधित व्यक्तित्व,
प्रेम का आवरण निश्छलता।
सफलता का है बोध चरित्र,
शौर्य की गरिमा, निर्मलता।
जीवन शैली से है सम्मान,
वरदान हैं कर्म से निर्मित।
मान से ही है स्वाभिमान,
दृष्टि से ही सौंदर्य निश्चित।
अनुभव द्वारा हैं तर्क रचित,
यात्रा में है प्रशनीय आनंद।
विश्व में निरंतर रहस्य घटित,
न अंत कोई, न ज्ञात आरंभ।-
"Feel"
Feel,
The depth of silence,
the secrets of response.
the moods of laugh,
and word's beyond.
It begins with love,
It shine by smile.
what's hidden so deep,
was not visible bright.
The thoughtful cuddles,
the beauty of whispers.
In the chaos of night,
where the mind wanders.
Feel, the dark solitude of moon,
the rain which comes at midnight.
In the embrace of dancing stars,
tell me why the white moon hides?-
"The ageless song of life"
Whispers of the soul, why go unheard?
Where am I lost? Endlessly I wonder.
Eyes sparkle with joy, yet the heart thunders,
Why do poets age but poetry stays younger?
In the tender touches of lasting friendships,
I seek truth in unfiltered conflicts,
In the sweet warmth of relationships,
I seek joy, which here rarely exists.
The diary, the alphabets, and a broken pencil,
In poetry and muse, constantly seeking tranquil,
Hopefully hopeless, grieving dreams still,
trembling heart wrapped in a complex riddle.
I could see an imperfectly perfect nest,
Birds find solace while resting at crest,
It looks pleasant but has a hidden quest.
Every day it feels like a new horrible test.
Yet, life continues with its endless rhythm,
Peace lingers like dew on petals glistened,
The devil screams for the sins unforgiven,
While happiness cloaks in delusions hidden.-
निभाना होता है हिज्र,
उसी की रखकर हसरतें,
कायदा है इश्क का आशिक,
माशूक नहीं बदलते।-
"Whispers of the Ink"
And once again it danced,
but not on the beats I wanted,
Oh my pen! My thoughts, haunted,
I yearn to write the smiles of clouds,
I wanna know, why am I not allowed?
Can I just feel peace in christmas' prayers?
In the fragrance of lily and nature's layers!
I'm willing to cradle in showers of rains,
to feel the odds, in remains of pain.
But the hold of a pen has its own game,
It diverts the pool of thoughts and change,
It pulls the strings of thoughts towards agony,
Make my papers drenched in melancholy,
It flows with the ripples of grief and blood,
I wanna write beauty, but ink adores dust.-