Durgesh Mishra   (दुर्गेश (Bengaluru ))
1.7k Followers · 188 Following

# DURGESH MISHRA
# Bengaluru
# 94811 36357
# 🎂12 Nov 69
# durgesh.121169@gmail.com
Joined 5 August 2018


# DURGESH MISHRA
# Bengaluru
# 94811 36357
# 🎂12 Nov 69
# durgesh.121169@gmail.com
Joined 5 August 2018
5 AUG AT 22:04

तेरा इस तरह चले जाना l

-


5 AUG AT 20:38

जीवन को संगीतमय बनाने के लिये
परिवार को साज की तरह होना चाहिए।
अलग-अलग वाद्य यंत्रों के पृथक आवाज
होते हुए एक सुर में पिरोकर संगीत बनता है।

-


5 AUG AT 20:24

दुनिया एक कारागार है ।
जीव अपनी सजा पाने यहां आता है।
सजा की अवधि एक समान नहीं होती ।
कम सजा वाले जल्द रुख़सत हो जाते हैं ।

-


30 JUL AT 12:22

कल्पना की उड़ान मंज़िल तक नहीं जाती।

-


30 JUL AT 12:19

या दुनिया से उसको मोहब्बत नहीं है।

-


30 JUL AT 9:30

हमसफर मात्र एक रिश्ता नहीं
जीवनदायिनी प्राण व स्वास है।
दोनो साथ हैं तो जीवन पूरा है
वरना एक दूजे बिन अधूरा है।

-


28 JUL AT 20:36

यदि कुछ कदम लक्ष्य की ओर चलने के बाद लक्ष्य की प्रासंगिकता संदेहास्पद हो जाए तो उसी स्थान से अपने मूल स्थान पर लौटकर पुनः अपने लक्ष्य के लिए नई दिशा तय करनी चाहिए l

-


18 JUL AT 9:50

Making roadmap for the most important and responsible event of the life.

-


17 JUL AT 21:54

देखा मैंने
शुरुआत क़ी तूने
निभाया मैंने

-


17 JUL AT 11:17

once in my early childhood, I was tasked by my father to go to an unknown place and complete a task for which I was not prepared. There was no option as it was supported by my mother. I went there and completed the task as per SOP. Received appreciations but not any wages. I was threatened when asked for it. That day was the turning point in my life. This lesson changed my life.

-


Fetching Durgesh Mishra Quotes