किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे
किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे।
........................................................
अगर कुछ तोड़ना ही है
तो रिकॉर्ड तोड़ो किसी का विश्वास नही।
........................................................
कभी कभी हम थक जाते है
ये साबित करते करते।
कि बेशक हमारा तरीका गलत था
लेकिन हमारा इरादा और नियत साफ थी।
........................................................
सिख तो उस बालक से लेनी चाहिए
जो अपनो की मार खाके
अपनो से ही लिपट जाता है।
.........................................................- Dr.Giri
19 MAY 2019 AT 16:52