Dr. Abhinay Agrawal   (न्यायग्र Dr.Abhi)
453 Followers · 354 Following

BAMS, MD(Ayu), CFAID
DOCTOR, Tutor

सच की शब्दों में बयाँ करने का शौक़ीन।।
Joined 14 November 2017


BAMS, MD(Ayu), CFAID
DOCTOR, Tutor

सच की शब्दों में बयाँ करने का शौक़ीन।।
Joined 14 November 2017
2 SEP AT 10:53


जिंदा हो तो छाप तोह रखो...
सच भी होगे ख्वाब तो रखो..
गिरकर संभालना तो नियम है दुनिया का..
हौसला लड़ने का बेहिसाब तोह रखो...

-


15 AUG AT 17:47

सबके दिन और रात मखमल मै नहीं गुजरते...
अंगारों पर हजारों हर दिन नंगे पांव चलते है....
कुछ लोग जीवन से घबराते मौत से नहीं डरते...
एक वक्त की भूख के लिए आग मै जलते है...

छत छांव चमक और छलांग छोटा नहीं...
लाखों सदियों इनके पीछे भागते है...
हक़ीक़त छुपी हुई रहती है किसी सुराख में...
सुबहो शाम बस इनके सपने जागते है...

-


1 JUL AT 9:10

हर कहानी की मौजूद जुबान नहीं होती...
ज़िंदगी सबके लिए एक समान नहीं होती...
कुछ चमकते है आंखों में हर एक के...
कुछ लोगों की कोई पहचान नहीं होती...

कुछ लोगों आग में तपके सवर जाते है...
कुछ मखमल से भी बिखर जाते है ।।।
सब कर्म और धर्म का सिलसिला है दरमियान..
ज़िंदगी कभी किसीकी आसान नहीं होगी...





-


26 JUN AT 13:30

छा जाए आज काली बदली बारिश बेहिसाब गिरे...
न गिरे पर महज पानी आज इसमें शराब गिरे...
हो नशे में ही सारी दुनिया एक पल को..
फिर एक प्यार मोहब्बत की हसीन किताब गिरे...

हो जाए दूर ईर्ष्या मोह चोरी चाकरी और हर ऐब...
कुछ ऐसा ही एक आसमान से ख़्वाब गिरे...
जो मिली हुई है कड़वाहट हर कतरा लोगों में...
वो बन मिठास बस घुल जाए ऐसे आज राब गिरे...

-


13 JUN AT 7:41

सफर चलेगा कब तक...
कब यह मौत आ जाएगी...
सुन्न है नब्ज़ देख कर हादसा..
यह बात दिल में रोज सताएगी...

हंसते खेलते पहाड़ों तले..
गोलियों से कुछ छल्ली हो गए...
कुछ लोग भीड़ में कुचल गए..
एक विमान फिर झुलस के आग हो गया...
क्यों जीवन इतना तार तार हो गया..
है प्रभु क्या यह जग ही गुनाहगार हो गया...

कुछ लोगों का मिला मृत शरीर...
कुछ लोगों की बस राख मिली...
क्या प्रलय का यह आरंभ प्रभु...
यह कैसी वक्त की माया....
यह कैसी वैशाख मिली....

थोड़ी कृपा तो करो प्रभु यह कैसी माया है...
ज़िंदगी थोड़ी कम हो रही मौत बड़ा साया है...
मृतक के परिवारों को शक्ति प्रभु प्रदान करो...
आन पड़ी जरूरत धरती पर आव्हान करो....

- (न्यायग्र)










-


6 JUN AT 1:22

तुम रूठों तोह ज़रा मुझे मनाने तो दो,
आज अपने पास रखों सबको बहाने तो दो।।

मै बन जाऊंगा लून तुम आब बन जाना...
मुझे खुद में पूरा घुल जाने तो दो...

मै देता हूं आश्वासन न होगा अफ़सोस तुम्हे...
खुद के थोड़ा करीब मुझे आने तो दो...

की बरसो से रखा है होश जो संभाल के मैने
अब मुझसे नहीं संभालता थोड़ा बहक जाने तो दो..

सांसें उधड़ नहीं गई तुम्हारी तो कहना फिर
मेरे लबों को अपने कानो के पास लाने तो दो.



-


6 JUN AT 0:57

हर एक रात से ख़्वाब मांगते हो क्यूं...
ज़िंदगी से हर पल ज़बाब मांगते हो क्यूं...
जब कर्म ही हे धर्म तो निभाते चलो..
हर पल ज़िंदगी से खिताब मांगते हो क्यूं।।।

जो मिल गया वो जी लिया बात गुप्त रही...
कभी अटका कोई कतरा किसी दीवार तले...
तो उस पल का हिसाब मांगते हो क्यूं..
दिखाना पड़ेगा कभी तो धैर्य भी इस सफर में...
हर मोड़ पर सोने सी आब मांगते हो क्यूं...

जो परीक्षा है इंतहान है वो तो देने ही होगा...
सुलझानी होगी कुछ गुत्थियां जो समझ न आए भी..
करने का साहस जुटाना ही सीखना होगा...
बिना मेहनत के आसान राह की किताब मांगते हो क्यूं...
हर एक रात से ख़्वाब मांगते हो क्यूं...
ज़िंदगी से हर पल ज़बाब मांगते हो क्यूं...






-


5 APR AT 8:02

इश्क़ बयां यूं करते हो, लफ्जों में यूं न कैद करो...
बन कर ता–उम्र मुल्जिम, इसमें ही कैद रहो...

-


31 MAR AT 22:40

गुलाब–ए–नूर सी सोहबत है तेरी...
दूर जाता हूं दो कदम तो मुरझा जाता हूँ...
आदत–ए–ज़िंदगी तू इस क़दर बन गई है...
हर एक पल तुझमें उलझा सा जाता हूँ...
आंखें तेरी देती है सहारा मुझे इस क़दर..
ढूंढता हूं रास्ता अब इनमें डूब कर...
जो मिलता है इशारा...
उस राह अब जाता हूँ।।।।

-


22 MAR AT 2:17

The most important word in this life is 'Value'.
If you value something honestly with all your heart;
then love trust loyalty everything will come automatically.
You don't have to put any extra effort.

अहमियत को समझ लिया जिस दिन...
प्यार के उसको पहचान लिया..
जिस दिन सीख लिया क़द्र करना..
समझना सब कुछ जान लिया...

प्यार का कोई मोल नहीं न कोई हिसाब है..
यह बस हे एक आज़ादी न कोई दवाब है...
बस रंग सुनहरा उसका; दिल में अपने भर लेना..
यहीं इश्क की हक़ीक़त यही इश्क का ख्वाब है..।।

-


Fetching Dr. Abhinay Agrawal Quotes