Sulje huye saval ki,
Ulje huye Javab jaisi hai zindgi...
Lage kante kitne bhitar se,
Bahar se gulab jaisi hai zindgi...-
आँखे दूसरो की जरूर हो सकती है,
दुनिया देखने के लिए ...
लेकिन नजरिया तो आपका खुद का ही होना चाहिए !-
बा अदब इंतजार नहीं कर सकता मे,
बहोत ही बेसब्र सा रहता हूं...
तुम्हारे कुछ सवालों का हल नहीं कर सकता मे,
कभी कभी बेख़बर सा रहता हूं....-
मुजे सुकून देती है वो खामोशी भी उसके जाने के बाद,
जो एहसास दिलाती है की मैंने कितनी बाते की है उसके साथ...
मुजे अच्छी लगती है वो बेबसी भी उसके जाने के बाद,
जो जताती है मुजे की मैं उसे कितना चाहता था .....
-
कुछ था नही आपसे पहले हसीन,
ना होगा शायद कुछ आपके बाद ...
ना मजा था पहले जिंदगी मे,
तो क्या होगा आपके बाद ?-
बादल मे भरा पानी जैसे,
और जमीन पे तरसाते हो ....
आसमान मे कडके बीजली जितनी,
उतना ही तुम तड़पाते हो ....
हवा के जैसे रुक सा जाते हो....
और गर्मी की तरह सताते हो....
लगातार बरसने से पहले,
क्या कहे की तुम कितना याद आते हो....-
पूछो इन हवाओ से तुम ,
कि कितने संदेश हमने तुम्हारे नाम भेजे है ....
खिड़की तुम्हारी ही बंध रहती है
परिंदों के डर से
हमने तो सुबहो शाम भेजे है .....-
Time is most efficient,
It has power to make you anything,
Your foolishness is not forever,
And you are never almighty here ...
Things has to be change
And it will change ...
Today's ground level,
it will be base for tomorrow's top floor...
Don't look others,
They might consider you
insufficient by their objectives ...
It will be change...
-
Believe me ....
कोई ऐसा जरुर रखे अपने आसपास ,
जो हर रोज आपसे बगैर कोई reason भी
दिन मे तीन चार बार
बोलता रहे की ,
कोई नई दोस्त ,
लगे रहो तुम ....
हो जायेगा तुमसे
You can do it ....
बहोत फर्क़ पडता है boss उससे ...-
Never lose your hope...
Because everything depends on it
And everytime
Hope for the best ✌️-