Are we Independent....!!
"RAPE"
We failed as a society. 💔
//CAPTIONED//-
Kolkata🔁Jamshedpur
SÈLÉÑÖPHÏLÈ🌚
"HERMIT" 🌜🌝 Le te... read more
मौसम बदल कुछ इस तरह की,
तुम मेरी शरीक ए हयात हो जाओ...!!
थोड़ी ही सही कुछ वक़्त के लिए ही,
पर सारी ज़िंदगी की मेरी बिरासत हो जाओ...!!
चलूँ कही अंधेरे मे भी संग तेरे, उजाला हो
हर तरफ ओर तुम मेरी औकात हो जाओ...!!-
मुझसे गले लग कर,
अपने बदन की सिलवटें छुपा रही हों..!!
मेरी मुहब्बत का कत्ल कर,
झूठी मोहब्बत जता रही हों...!!
"दिव्य" दीवाना हैं, कोई तमाशा नहीं,
कि तुम सिर्फ मेरी हो, यह फरेब दिखा रहीं हों...!!
-
हजारों ख़्वाब दिखाकर उसने तुमसे,
हम-बिस्तर होने की ख्वाइश बताया हैं न...!!
चंद वादें करके उसने अपना,
झूठा मोहब्बत जताया हैं न...!!
जबसे असली चेहरा देखा है लोगों का,
तुम्हे इस "दिव्य" का याद तो आया हैं न...!!-
I'm not going to wait for you,
I will live my life happily without you...!!
I'm definitely in love with our memories
but not you and even if,
I am hopelessly in love with you.
I don't want you back....!! ;)🤌🏻💔
//CAPTIONED//-
तुमने जिस तरह छोड़ा मुझे,
मैंने मोहब्बत पर भरोसा करना ही छोड़ दिया...!!
अभी भी मिलते हैं लोग रास्ते में,
मुझसे मुस्कुराते हुए, लेकिन...!!
तेरे बाद मैंने रास्तों में मुस्कुराना ही छोड़ दिया...🤌🏻💔-
याद चढ़ा के आंच पे, गमों की रोटियां सेंकी है,
मैंने नजर के सामने, उसकी डोली उठती देखी हैं...!!
खैर अब इतने भी खराब हमारे ताल्लुकात नहीं,
हम गुजरे शहर से उनके, और मुलाकात नहीं...!!
-
Attachments hurts...!!
Kayi baar acha nahi hota,
Sabke liye acha hona bhi...!!
Khair kehne ki baate hai,
Aaasaan nahi hota badal jaana bhi... 💔
//CAPTIONED//
-