“माना कि हम अदब से बात नहीं करते,
पर ये मानों…मतलब से बात नहीं करते।

ये नर्म लहजा…ये प्यारी बातें तेरे लिए है ।
हम इस लहजे में सबसे बात नहीं करते ।

किसी ने एक सवाल पूछ कर रुला दिया,
तुम दोनों यार कबसे बात नहीं करते ।

ख़ामोशी ने जब हम दोनों पर क़ाबू पा लिया,
प्यार तो करते रहे पर तबसे बात नहीं करते ।

और तूं भी तंग आ गया है और मैं भी ख़ुश नहीं हूँ ।
चल यार ऐसा करते हैं…अबसे बात नहीं करते ।”

- ♔ ♔ ♔Ɗîթťî ⓡⓐⓝⓙⓐⓝ ♔ ♔ ♔