तुम जिंदा हो इसका मतलब ये नहीं कि तुम जी रहे हो।
-
Follow and press the bell icon.🔔 For my all quotes notificat... read more
भगवान जी आपको मुझे self depend बनाना था, लेकिन इतना भी नहीं बनाना था कि
......
......
......
......
......
खैर छोड़िए आपको तो सब पता है ही,
मैं लिख के क्या ही बताऊ इतना सब कुछ।-
पापा हमेशा मुझे कहा करते थे कि,
जिससे शादी करना होगा, मुझे बस एक बार बता देना, उससे तुम्हारी शादी करवा दूँगा और हक़ीकत में भी ऐसा ही हुआ।
धन्यवाद पापा, आपको मिस करती हूँ और रोज मिस करती हूँ बहुत मिस करती हूँ।-
किसी के ऊपर depend होने का दर्द क्या होता है ये उससे पूछो जो पहले कभी self depend हुआ करता था।
-
प्रिय सासू माँ,
आज आप मेरे हांथ से खाना नहीं खा रहें हैं,
बेवजह का इगो पाल रहें हैं,
लेकिन जब आप और ज्यादा बुढ़े हो जाएंगे तब तो मैं ही आपको खाना खिलाऊंगी,
ये बात आप क्यूँ भूल जाते हैं।
क्या आप बुढ़े नहीं होंगे कभी?
आज जैसा आपका शरीर है क्या आगे भी उम्र भर ऐसा ही रहेगा?-
पूरे भारत में दहेज के लिए रोज लगभग 18 महिलाओ की हत्या की जाती है, लेकिन महिलाओं ने कभी ये नहीं बोला कि मैं शादी नहीं करुँगी, लेकिन फ़िलहाल में कुछ मर्दों की हत्या हो जाने के बाद पूरा पुरुष समाज डरा हुआ है और शादी करने से मना कर रहा है।
-