महँगे बनो वर्ना लोग सस्ता समझने लगते हैं।
-
Follow and press the bell icon.🔔 For my all quotes notificat... read more
आज का सस्ता ज्ञान
काजू जब भी खाएं, उसको तोड़ के खाएं,
क्यूँकी उसके अंदर कभी कभी कीड़ा होता है।
-
सच कड़वा नहीं होता, लेकिन कड़वा लगता है क्यूंकि लोग झूठ में रहते हैं।
-
Beautiful और Classy दिखने के लिए खुद के उपर खर्च करना पड़ता है!
खुद कमाओ और खुद के उपर खर्च करो!
कोई आपके लिए और आपके ऊपर खर्च क्यूँ करेगा!-
लोगों को लगता है कि इतने ऐज होने पर भी मैं इतनी यंग कैसे हूँ....
सालों तुमलोगों को क्या पता भगवान नें यंग बनाया इसके बदले में उन्होंने मेरी हाइट छीन ली...
ट्रस्ट मी मैं 5 फिट की भी नहीं हूँ।
तुमलोग के अंदर भी कुछ क्वालिटी होगी और कुछ कमियां भी....
अपने अंदर झाँक के देखो एक बार।
भगवान हो या इंसान अगर देता है तो लेता भी है, और अगर लेता है तो देता भी है।-
जब मेरा समय अच्छा था साला तब मैंने सबके बारे में सोचा,
आज मेरा समय खराब है तो साला मेरे बारे में कोई नहीं सोच रहा।
समय समय की बात है, आज दुख है तो कल सुख भी आएगा, ख़ुशियों वाली घड़ी लौटेगी जरूर।-
चाहे आप लड़का हो या लड़की,
आदमी हो या औरत,
चाहे आप घर में रहते हो या बाहर,
आपके घर वाले या बाहर वाले आपकी तभी इज़्ज़त करेंगे जब आप पैसे कमाएंगे।
पैसा कमाना बहुत जरूरी है दोस्तों।-