Dimpal Kumari   (DY Quotes)
722 Followers · 12 Following

read more
Joined 9 December 2017


read more
Joined 9 December 2017
18 HOURS AGO

तुम जिंदा हो इसका मतलब ये नहीं कि तुम जी रहे हो।

-


30 JUN AT 15:12

पता नहीं लोगों को
अपना वंश बढ़ाने की चिंता
क्यूँ सताती है?
😂😅

-


30 JUN AT 0:10

भगवान जी आपको मुझे self depend बनाना था, लेकिन इतना भी नहीं बनाना था कि
......
......
......
......
......
खैर छोड़िए आपको तो सब पता है ही,
मैं लिख के क्या ही बताऊ इतना सब कुछ।

-


30 JUN AT 0:07

हर तरफ रोज जन्म की खुशी और मौत का तांडव।

-


30 JUN AT 0:06

पापा हमेशा मुझे कहा करते थे कि,
जिससे शादी करना होगा, मुझे बस एक बार बता देना, उससे तुम्हारी शादी करवा दूँगा और हक़ीकत में भी ऐसा ही हुआ।
धन्यवाद पापा, आपको मिस करती हूँ और रोज मिस करती हूँ बहुत मिस करती हूँ।

-


29 JUN AT 23:50

किसी के ऊपर depend होने का दर्द क्या होता है ये उससे पूछो जो पहले कभी self depend हुआ करता था।

-


29 JUN AT 23:34

इश्क़ क्या है?
इश्क़ में रोना है या
रोने में इश्क़ है।

-


29 JUN AT 1:22

तुम कभी खुद का हाल पूछो,
एक दफा आईना तो देखो।

-


23 JUN AT 12:28

प्रिय सासू माँ,
आज आप मेरे हांथ से खाना नहीं खा रहें हैं,
बेवजह का इगो पाल रहें हैं,
लेकिन जब आप और ज्यादा बुढ़े हो जाएंगे तब तो मैं ही आपको खाना खिलाऊंगी,
ये बात आप क्यूँ भूल जाते हैं।
क्या आप बुढ़े नहीं होंगे कभी?
आज जैसा आपका शरीर है क्या आगे भी उम्र भर ऐसा ही रहेगा?

-


21 JUN AT 22:09

पूरे भारत में दहेज के लिए रोज लगभग 18 महिलाओ की हत्या की जाती है, लेकिन महिलाओं ने कभी ये नहीं बोला कि मैं शादी नहीं करुँगी, लेकिन फ़िलहाल में कुछ मर्दों की हत्या हो जाने के बाद पूरा पुरुष समाज डरा हुआ है और शादी करने से मना कर रहा है।

-


Fetching Dimpal Kumari Quotes