♥️दिल के एहसास♥️   (💕 varsha 💕)
1.5k Followers · 9 Following

read more
Joined 30 September 2020


read more
Joined 30 September 2020

यू देखने को तो हजारों चेहरे हैं

पर इन आंखों में बसे उस चेहरे सा हसी कोई नहीं

-



उससे मिलने का
वादा तो है दिल में
पर खबर नही की
ये मुलाकात
पहली होगी या आखरी

-



मेरी दुआओं में असर हो ना हो
पर मेरी प्रेम की दुआ
तुम्हें सलामत रखने
को उस खुदा को मजबूर करे
चाहें दुनियां के लिए
सात फेरों से गेहरा कोई रिश्ता ना हो
पर प्रेम का रिश्ता इन हर रिस्तो से आगे है
जिसके दिल में भगवान की जगह
उसके प्रेम की तस्वीर बसी हो
सच्चे प्रेम की कोई भाषा नहीं
कोई परिभाषा नहीं
बस एक दूसरे को
महसूस करना ही प्रेम है

Happy tej jana

-



तू ही ख्वाब तू ही अल्फाज
तुझे मैने अपने जर्रे जर्रे में बसाया है
तू है तो हर खुशी है
तेरे बिना जीना
जैसे इस दिल को गवारा है

-



वो इबादत है मेरी
ऐ खुदा तुम उसे हर खुशी फरमा

उसके आखों से
अगर एक भी आसू गिरा
तो मेरी इबादत
फीकी पड़ जाएगी

-



दुनिया का वो हर आयना फीका है
जिस आईने में किसी की मां ना खूबसूरत लगे

-



कैसे ना आने दू इन होंठों पर मुस्कान
एक यही तो है जो उसे बेहद पसंद हैं मेरी

-



मेरे साथ भी मेरे बाद भी
तु हर पल मेरे साथ हैं

ना जुबान तु ना जिस्म है
तु मेरी रूह की लिवास है

मेरे साथ भी मेरे बाद भी
तु हर पल मेरे साथ हैं

ना शहर कोई ना दर बदर
तु मेरी तलाश कर
तेरे दिल में ही मैं हूं कही
मेरी ये पता तु जान ले

मेरे साथ भी मेरे बाद भी
तु हर पल मेरे साथ हैं

उदास हो या हो गम कभी
बस एकवारी दिल से पुकार ले
मुस्कान बन तेरे होंटो पर छा
तेरी जिंदगी सवार दु

मेरे साथ भी मेरे बाद भी
तु हर पल मेरे साथ हैं

-



मुझे ऐसे रंगों की चाह नहीं
जो लगे और धुल जाए

मुझे तो तेरे चाहत में ऐसे रंगना है की
उम्र भर के लिए इस रूह में
उसके निशा रह जाए

-



तू मेरे हाथों को थाम
ले चल इस दुनियां से कहीं दूर
जहां तुझे देखने का तुझसे मिलने का
कोई डर ना हो

-


Fetching ♥️दिल के एहसास♥️ Quotes