♥️Dil Ke Ehsaas♥️   (💕 varsha 💕)
1.5k Followers · 9 Following

read more
Joined 30 September 2020


read more
Joined 30 September 2020
30 NOV 2022 AT 21:54

उससे मिलने का
वादा तो है दिल में
पर खबर नही की
ये मुलाकात
पहली होगी या आखरी

-


30 AUG 2022 AT 16:43

मेरी दुआओं में असर हो ना हो
पर मेरी प्रेम की दुआ
तुम्हें सलामत रखने
को उस खुदा को मजबूर करे
चाहें दुनियां के लिए
सात फेरों से गेहरा कोई रिश्ता ना हो
पर प्रेम का रिश्ता इन हर रिस्तो से आगे है
जिसके दिल में भगवान की जगह
उसके प्रेम की तस्वीर बसी हो
सच्चे प्रेम की कोई भाषा नहीं
कोई परिभाषा नहीं
बस एक दूसरे को
महसूस करना ही प्रेम हैं

-


17 AUG 2022 AT 13:56

तू ही ख्वाब तू ही अल्फाज
तुझे मैने अपने जर्रे जर्रे में बसाया है
तू है तो हर खुशी है
तेरे बिना जीना
जैसे इस दिल को गवारा है

-


31 MAY 2022 AT 17:43

वो इबादत है मेरी
ऐ खुदा तुम उसे हर खुशी फरमा

उसके आखों से
अगर एक भी आसू गिरा
तो मेरी इबादत
फीकी पड़ जाएगी

-


8 MAY 2022 AT 13:40

दुनिया का वो हर आयना फीका है
जिस आईने में किसी की मां ना खूबसूरत लगे

-


6 APR 2022 AT 13:47

कैसे ना आने दू इन होंठों पर मुस्कान
एक यही तो है जो उसे बेहद पसंद हैं मेरी

-


25 MAR 2022 AT 14:46

मेरे साथ भी मेरे बाद भी
तु हर पल मेरे साथ हैं

ना जुबान तु ना जिस्म है
तु मेरी रूह की लिवास है

मेरे साथ भी मेरे बाद भी
तु हर पल मेरे साथ हैं

ना शहर कोई ना दर बदर
तु मेरी तलाश कर
तेरे दिल में ही मैं हूं कही
मेरी ये पता तु जान ले

मेरे साथ भी मेरे बाद भी
तु हर पल मेरे साथ हैं

उदास हो या हो गम कभी
बस एकवारी दिल से पुकार ले
मुस्कान बन तेरे होंटो पर छा
तेरी जिंदगी सवार दु

मेरे साथ भी मेरे बाद भी
तु हर पल मेरे साथ हैं

-


18 MAR 2022 AT 20:03

मुझे ऐसे रंगों की चाह नहीं
जो लगे और धुल जाए

मुझे तो तेरे चाहत में ऐसे रंगना है की
उम्र भर के लिए इस रूह में
उसके निशा रह जाए

-


4 MAR 2022 AT 13:22

तू मेरे हाथों को थाम
ले चल इस दुनियां से कहीं दूर
जहां तुझे देखने का तुझसे मिलने का
कोई डर ना हो

-


14 FEB 2022 AT 1:13

झिलमिल आखों का ये कैसा नजारा है
क्यों तुम मुझे इस जहां से भी प्यारा है
चांद से भी जादा ख्वाहिश है तेरी
क्यों तेरे बिना जीना जैसे
जिंदगी गवारा ह

-


Fetching ♥️Dil Ke Ehsaas♥️ Quotes