આપણું હોય કે પોતાનું,
ભગવાન પોતે જ કરે છે-
In Instagram @kastu_ri10
किसी सी और से उम्मीद
रखने के बाद भी जी रहे थे
सांस तो ले रहे थे और
जिंदगी के दीन कट रहे थे-
हकदार कोई और है फिर भी कोशिश करूंगा में,
क्योंकि......
तेरी ना को हां करने में भरोसा है मुझे मेरी महोब्त पे।-
हर पल वो मुझे सताती है,
तेरे सामने आते गुम हो जाती है
तेरे होने के एहसाह भी खुशनुमा कर देती है
तेरे याद भी मेरी अकेलापन में कई खुशियों को मिटाती है
किसे कहते है की तलब जागी है तुमसे मिलने की
ये दूरी में तेरी याद बहुत सताती है
-
ऊंचे पहाड़ पे जाने के लिए मेहनत लगती है
पेरो में छाले और मन मे हिमत रखनी पड़ती है
मंजिल कोई भी हो होसला बुलंद रखना पड़ता है-
समझती में तुम्हे और तुम्हारे खयाल भी
मगर समझो तुम भी मेरे ख्यालों को
ना थोपो मुझ पर अपनी बातो को-
वक्त यूंही बदलता रहेगा
मौसम भी बदलते रहेंगे
युग कहो या घोर कलयुग
ये इंसान ही उसको बदलता रहेगा-
कोई दूर अपने सपनो
में खोया हुआ है
और यहां हम दिल को
जलाए जाग रहे हैं-