Dhruti Gohel   (કસ્તુરી)
635 Followers · 713 Following

મન ની વાત કહેવી શબ્દ મા ગોઠવી ..
In Instagram @kastu_ri10
Joined 14 September 2021


મન ની વાત કહેવી શબ્દ મા ગોઠવી ..
In Instagram @kastu_ri10
Joined 14 September 2021
17 SEP 2024 AT 10:59


આપણું હોય કે પોતાનું,
ભગવાન પોતે જ કરે છે

-


17 SEP 2024 AT 8:03

किसी सी और से उम्मीद
रखने के बाद भी जी रहे थे
सांस तो ले रहे थे और
जिंदगी के दीन कट रहे थे

-


17 SEP 2024 AT 7:56

हकदार कोई और है फिर भी कोशिश करूंगा में,
क्योंकि......
तेरी ना को हां करने में भरोसा है मुझे मेरी महोब्त पे।

-


13 SEP 2024 AT 19:15

हर पल वो मुझे सताती है,
तेरे सामने आते गुम हो जाती है
तेरे होने के एहसाह भी खुशनुमा कर देती है
तेरे याद भी मेरी अकेलापन में कई खुशियों को मिटाती है
किसे कहते है की तलब जागी है तुमसे मिलने की
ये दूरी में तेरी याद बहुत सताती है

-


13 SEP 2024 AT 8:44

ऊंचे पहाड़ पे जाने के लिए मेहनत लगती है
पेरो में छाले और मन मे हिमत रखनी पड़ती है
मंजिल कोई भी हो होसला बुलंद रखना पड़ता है

-


12 SEP 2024 AT 21:22

समझती में तुम्हे और तुम्हारे खयाल भी
मगर समझो तुम भी मेरे ख्यालों को
ना थोपो मुझ पर अपनी बातो को

-


12 SEP 2024 AT 17:28

वक्त यूंही बदलता रहेगा
मौसम भी बदलते रहेंगे
युग कहो या घोर कलयुग
ये इंसान ही उसको बदलता रहेगा

-


12 SEP 2024 AT 11:06

मंजिल तक पहुंच ने के लिए
इतना खोना न पड़ता हमे

-


12 SEP 2024 AT 9:47

कोई दूर अपने सपनो
में खोया हुआ है
और यहां हम दिल को
जलाए जाग रहे हैं

-


12 SEP 2024 AT 0:33

My mind is over things
& Nobody can matter is what I thinking

-


Fetching Dhruti Gohel Quotes