प्रिशा के जन्मदिन पर बधाई
राहों पर चलते जाना
यही तेरी जीत है
मंज़िल तक पहुंचने का सफर
जिंदगी का एक गीत है
मिलेंगे राहों में
पत्थर कई
रोकेंगे तुझको , लगेंगी ठोकरें कई
हार मानकर तू कभी बैठ जाना नहीं
राह पर चलते चलते
भटक जाना नहीं
कुछ रुककर , थमकर, फिर उठकर
तैयार , बढ़ाना कदम
बस यही जीत है
हर हार में भी छुपी यही सीख है ॥
राहों पर चलते जाना
यही तेरी जीत है ॥-
GREAT.
TO BE LOVED IS WONDERFUL.
BUT
TO BE LOVED BY THE ONE YOU LOVE
IS
HEAVEN ON EARTH.-
चलो, शुरुआत करते हैं,त्यौहारों की
धनतेरस पे बरसात हो धन और,
व्यवहारों की ।
मंगल दीप प्रज्ज्वलित हों,उज्जवल
आपका जीवन हो
मां लक्ष्मी की कृपा और श्रीराम की
अनुकम्पा हो
पर्व है दीपावली का,
स्वजनों सहित दिपावली
शुभ हो
!! HAPPY DIWALI !!-
चलो, शुरुआत करते हैं,
त्यौहारों की
धनतेरस पे बरसात हो धन और
व्यवहारों की ।
मंगल दीप प्रज्ज्वलित हों,
उज्जवल आपका जीवन हो
मां लक्ष्मी की कृपा और
श्रीराम की अनुकम्पा हो
पर्व है दीपावली का,
स्वजनों सहित दिपावली आपकी शुभ हो ॥
!! शुभ दिपावली !!-
जिंदगी,
राहों में तेरी मुश्किलें तो हैं
मील के पत्थर भी, कम तो नहीं हैं
जिंदगी ,
तुझसे उम्मीद अभी छूटी नहीं है ॥-
जज़्बात ज़ाया न करें
ज़ाहिर वहीं करें, जहाँ
उनकी कद्र हो ॥
बाकी तो इंसान की
फितरत है ,
मान अपने हाथ ॥-
खुदगर्ज़ होते हैं वो लोग
खुशियाँ छुपा लेते हैं दिल में
बांटते हैं , गम हर रोज़, सभी से॥-
You taught me
to see beyond the clouds
And walk the way towards my dreams.
that life lies in the little things
And feel the heart before I think.
that blossoms will have their prongs
And life is beautiful in its unevenness,
That it is imperative to become first,
a human being.
Thank you my dear Teacher for every little thing.-
कुछ हमसफर साथ चलते हैं
कुछ कदम
पर साथ रहते हैं , हर दम ॥
उनकी
यादें संग रहती हैं , हर जनम-
रिशते ना खास होते हैं
रिशते ना आम होते हैं
रिश्ते तो बस प्यार के
मोहताज़ होते हैं ॥-