Deeps Joy   (Deeps joy✍️)
129 Followers · 23 Following

read more
Joined 16 February 2018


read more
Joined 16 February 2018
21 AUG AT 16:20

कभी-कभी जीवन में कुछ क्षण या पल ऐसे आते हैं
जिनमें आपको लगता हैं कि
आप उस इंसान या शख्स के बिना
नहीं रह पायेंगे, नहीं जी पायेंगे,

लेकिन एक समय बाद जब आप पीछे मुड़‌कर देखते हो
तब कहीं ना कहीं यह एहसास जरूर होता हैं कि
वो लोग, वो इंसान या वो शख्स इतना भी जरूरी नहीं था
जितना की आप उसे मान बैठे थे

-


4 AUG AT 17:41

याद रखना समय कभी एक-सा
नहीं रहता, बदलता जरूर हैं वी चेहरें,
वो लोग ताउम्र याद
रहेगें जिन्हानें बुरे वक्त में
अपना असली रंग दिखाया था

-


2 AUG AT 14:55

जितना ज्यादा आप लगाव रखोगें,
उतना ही ज्यादा आप इस दुनियाँ में दुःखी रहोगें
अकेला महसूस करोगें ।

-


31 JUL AT 8:39

यें जीवन तुम्हारा हैं,
यहाँ कैसे रहना हैं,
कैसे जीना है, ये सब तुम्हें ही तय करना होगा,
खुद को खुश रखना और खुद
की खुशियों का ख्याल केवल
और केवल तुम्हें खुद ही रखना होगा,
ये जिम्मेदारी किसी और पर ना छोड़े ।

-


30 JUL AT 8:47

मन ही नहीं हैं अब किसी से बहस और लगाव का....
जो हैं.... जैसा हैं.... सब ठीक हैं

-


30 JUL AT 8:41

इंसान नहीं बोलता,
बोलता हैं उसका वक्त,

जब वक्त नहीं बोलता,
इंसान लाख बोलें, मगर,
उसकी कोई नहीं सुनता

-


29 JUL AT 14:46

गिरगिट तो यूँ ही बदनाम हैं रंग बदलने में,

असली रंग तो इंसान बदलता है,

वो भी वक्त और मौका' देखकर ।

-


29 JUL AT 13:15

आखिर में मैनें खुद को समझा ही दिया,
अपने मन को मना ही लिया,
कि जीवन में हर जिद आपको खुशी नहीं देती।

-


26 JUL AT 10:28

अक्सर जिनसे आप सबसे ज्यादा जुड़े होते हों,
जिनसे आपका लगाव ज्यादा होता हैं,
अक्सर वहीं लोग तुम्हें सबसे ज्यादा अन्दर तक गहरा तोड़ते हैं,
और अजीब बात ये हैं कि........
उन्हें ये बात कभी महसूस तक नहीं होती.....!

-


26 JUL AT 10:05

जिंदगी में चाहें कुछ भी हों जायें,
खुद को हर हाल में जिंदा रखो,
'मौत' आने से पहले मत मरो,
सपने टूटेंगें, उम्मीदें टूटेंगी मगर खुद को टूटने मत दों,
खुद को खोनें मत दों,
धीरे ही सही एक दिन सब ठीक हो जायेगा,
खुद की दिशा कहीं गुम होनें मत दों।

-


Fetching Deeps Joy Quotes