जहां नदियाँ जाना छोड़ दे वहाँ रेतीले तूफान आते है,इश्क़ में सब हार जाने वाले आज अय्याश कहलाते है।।— % & -
जहां नदियाँ जाना छोड़ दे वहाँ रेतीले तूफान आते है,इश्क़ में सब हार जाने वाले आज अय्याश कहलाते है।।— % &
-
जब जब तेरी याद टकराती है, तिल तिल कर मारता हूँ खुद को,कागज की तरह फाड़ता हूँ, जीत की तरह हारता हूँ खुद को।।— % & -
जब जब तेरी याद टकराती है, तिल तिल कर मारता हूँ खुद को,कागज की तरह फाड़ता हूँ, जीत की तरह हारता हूँ खुद को।।— % &
मोह और इच्छाओं नेरोक लिया,स्त्री और पुरुषके तन को, उनके मन को,मीरा और बुद्ब हो जाने सेवो बन के रह गए एक आम इंसान।। -
मोह और इच्छाओं नेरोक लिया,स्त्री और पुरुषके तन को, उनके मन को,मीरा और बुद्ब हो जाने सेवो बन के रह गए एक आम इंसान।।
मैं गीता को पूजता हूँ, कुरान को भी मानता हूँ,जिनसे जमीन थर्राये, ऐसे हमारी आर्मी को जानता हूँ।। -
मैं गीता को पूजता हूँ, कुरान को भी मानता हूँ,जिनसे जमीन थर्राये, ऐसे हमारी आर्मी को जानता हूँ।।
ना कोई दवा ला कर दे, ना कोई दुआ करेमुर्दो का शहर है साहब, कोई मरे तो मरे।। -
ना कोई दवा ला कर दे, ना कोई दुआ करेमुर्दो का शहर है साहब, कोई मरे तो मरे।।
लक्ष्मी तिजोरी में होये तो सब चाहते है,अगर पेट में होतो नोंच खाते है।। -
लक्ष्मी तिजोरी में होये तो सब चाहते है,अगर पेट में होतो नोंच खाते है।।
मेरी तड़प देख चीखा शहर, खुदा ये कैसा कहर है,सब दूर रहो मुझसे, मेरा हर एक लफ्ज जहर है ।। -
मेरी तड़प देख चीखा शहर, खुदा ये कैसा कहर है,सब दूर रहो मुझसे, मेरा हर एक लफ्ज जहर है ।।
उस बेवफा की आज भी सफाइयां देता है दिल,समझ नही आता ये मेरा है या उसका वकील।। -
उस बेवफा की आज भी सफाइयां देता है दिल,समझ नही आता ये मेरा है या उसका वकील।।
दिल ना ढूँढो मेरी चिता की राख में,जिस्म जला है, दिल जले अरसा हो चला है।। -
दिल ना ढूँढो मेरी चिता की राख में,जिस्म जला है, दिल जले अरसा हो चला है।।
मैं तिमिर वासी ठीक हूँ, मुझे ना कोई आफताब चाहिए,इश्क़ ए शिकस्त की शाम है , मुझे बस शराब चाहिए ।। -
मैं तिमिर वासी ठीक हूँ, मुझे ना कोई आफताब चाहिए,इश्क़ ए शिकस्त की शाम है , मुझे बस शराब चाहिए ।।