IIराधे राधे ll
है राधे मुझे राह दे
IIराधे राधे ll-
Deep soul
(deep soul☆)
931 Followers · 4 Following
Drop some love and more respect in comment box
i write sometimes😌💫🙏📝
i write sometimes😌💫🙏📝
Joined 3 May 2018
9 APR 2021 AT 15:50
उन तारों के निचे या फिर उस डूबते सूरज के सामने,
ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच में,
या फिर हल्की-सी बारिश में भीग के,
तुम्हारे ही पास बैठ के,
तुम्हे नज़रों में कैद कर के,
तुमसे कुछ कहना था ।
कैसे कहूँ तुम्हे मैं,इरादा मेरा तुम्हे प्यार करना था।
लड़ना था,गुस्सा भी दिखाना मेरा,
नाराज़ हो कर तुमसे,
सवालों पर सवाल कर के सताना मेरा,
बस इरादा मेरा तुम्हे बहुत सारा प्यार करना था।।-
13 DEC 2020 AT 23:22
अब खुदा मुझे उसका कर दे ,जो दुआओं में मुझे पाना चहता है।
ए खुदा अब उसको ही मेरा कर दे,जो मुझे देख के ही खुश हो जाता है।।-
1 AUG 2020 AT 8:25
गुज़रते वक़्त ने उमीदों को कम कर दिया,,,
और फिर क्या था??
यादों में ही मुस्करना सिख गये।।-