Deep Rdr  
1.8k Followers · 694 Following

Joined 12 July 2019


Joined 12 July 2019
23 HOURS AGO

मुझे एक दिन यूं करना है के
अपनी बड़ाई मारनी है

-


15 SEP AT 20:51

फ़क़त हवाएं रुकती है इन बुहे बारियों से ,
ये सदाएं इन सदाओं का क्या करोगे तुम ।

-


15 SEP AT 19:23

चांद क्या 21 सितंबर को चांद सूरज और पृथ्वी तीनों एक पंक्ति में ले आऊंगा

-


15 SEP AT 18:54

और अब मैं दाढ़ी से अपनी बचे कूचे काले बाल भी
चुन चुन के निकाल देता हूं

ये कमबख्त मुझे अब किसी की मोहब्ब्त के लायक
होने का अहसास दिलाते है

-


15 SEP AT 18:24

कब से कोई यहां आया नहीं
क्या सब भूखे है
कुछ खाया नहीं

-


15 SEP AT 18:17

जग से बैर किए बाघन सी
तिलमिला रही नागन सी
बहते दूध को थक्का कर दे
एक बूंद कोई वो जामन सी
मलिन माहौल में वो रहती
जन्म जात की वो वामन सी

-


15 SEP AT 9:43

सईयां जी आप तो दफ्तर चले गए
मेरी हसी कहां रखकर चले गए

-


14 SEP AT 0:17

सांप के शल्क जैसा हूं मैं
मुझे जरा नर्म ज़मीं चाहिए

-


14 SEP AT 0:04

वो पागल था दीवाना था
या शातिर था सयाना था

मोहब्बत तो उसकी हर शख्स ओ शय के लिए थी
अजी मुश्किल तो उसकी नफरत कमाना था ।

-


13 SEP AT 22:58

कितना कुछ है कमरे में
ये बल्व ये पंखा
ये सोफा ये बिस्तर
ये खिड़की
ये खिड़की पे जाली
कितना कुछ है कमरे में
पर कमरा खाली का खाली

-


Fetching Deep Rdr Quotes