कितनी गलत थी में या थी कितनी सही
न अब ये बता पाऊंगी
तुमसे प्यार कितना था
न अब ये जता पाऊंगी
तुम बेशक मान सकते हो
मुझको गलत या मान ही चुके हो
हर बार रिश्तों को बचाने की कोशिश
न अब में कर पाऊंगी
पहले थी शिकायते था गुस्सा मन में
अब वो हक न जता पाऊंगी
दिल तोड़ा अकेला छोड़ा तोड़ा इस कदर है
अब टूटा हुआ ना जोड़ पाऊंगी
📝दिल से दिल की बात
-
I am a in... read more
इक आदमी के द्वारा
औरत से कहे गए सब्द बताते है
की उसकी परवरिश कैसी औरत ने की हैं ।
फर्क नही पड़ता हालत क्या हैं केसे रहे हो ।
क्यों की जो शरीफ होते हैं
वो हर जगह शरीफ होते हैं
चाहे वो गलत ही जगह पर क्यो न हो 💯
-
गया साल गए सब उलझन भरे दिन
अच्छे दिनों के लिए उन्हें भूलना जरूरी है 😊
कोन रहेगा सफर में साथ अपने अनुभव से
सही चुनाव करना क्यों की 💯
नए साल के साथ कुछ बदलाव भी जरूरी हैं ✍️
-
दिन के उजाले में खुद से करे सवाल कई🤔
वो सुध बुध खोए उसे मिले जवाब नही🧐
दिल की हकीकत केसे करे बयां कोई ❤️
तन्हाई मिले फिर चांद मिले उसे रोज वहीं 🌓
सवाल जवाब
-
कभी कभी इंसान कितना बेबस हो जाता है ना?
रोना आता हैं पर रो नही पाते,
सोना चाहते है पर सो नही पाते।
समेटना चाहते हैं खुद को इस कदर,
दर्द में टूटकर फिर बिखर जाते हैं।
ना चाहकर भी इतने मजबूर हो जाते हैं
की कहना चाहते है
ना जाने कितना कुछ
पर हम ख़ामोश हो जाते हैं
खामोशियां 🤐😑
-
किसी ने क्या खूब कहा हैं –
जिसके पास जो होता हैं वो आपको वही देता है
जिनके दिल में प्यार मोहब्बत अपनापन होता है ना,
उनके साथ रहने पर गैर सा
मजबूर सा महसूस नहीं होता ।
जिनके पास छल कपट चलाकिया होती है
उनके साथ रहने पर घुटन ही महसूस होती हैं।
🙏💯-
बहुत लोग इस ज़माने में अपने आप को
पड़ा लिखा और समय के साथ चलने वाले
दिखते हुए नजर आएंगे पर असल में
वही लोग अपने घर की बहु बेटियो पर
पाबंदी और सो साल पुरानी प्रथा का
पालन करवाते हैं और
क्या सोच बदलेंगी लोगो की यहां तो
एक औरत ही औरत के साथ विरोध करती है ।
आजाद तो उस दिन होंगे जिस दिन
समाज सही मायने में सही का साथ देता
और विचारों से उन्नति की तरफ चलेगा 🙏🙏
🙏जय हिंद 🙏-
किसी को पा लेना प्यार नही होता ।
किसी का गुरूर बनकर किसी के दिल
में जगह बना लेना ही प्यार होता हैं ।
यूं तो किसी का जिस्म पाना
इतना मुश्किल नहीं होता
हजारों नुमाइश मिल जाती है बाजार में
लेकिन प्यार और सुकून सिर्फ
नसीब वालों को मिलता हैं ।❤️
-
दम सा घुट रहा हैं अब रिश्तों में
ना पीछे मुडकें लौट सकते हैं
और ना ही मजबूरी बता सकते हैं🖤
इस मोड़ पर आ चुकी कहानी हैं
की अब मर भी नही सकते
और किसी को कुछ कह भी नही सकते 😓🤐😖
Dying inside 😑-