Day Dreamer   (❤️Day Dreamer❤️)
1.0k Followers · 212 Following

read more
Joined 29 June 2017


read more
Joined 29 June 2017
10 JUL AT 7:01


May


You always get a reason to waste your time


But


Try to make that reason to utilise your time

-


9 JUL AT 17:30


मेरा हक तो यहीं तक है
तुझे आँखों से छूना
तेरे बदन की वो काले तिल जित्ना दीखे गीन जाना
मेरा हक तो यहीं तक है
तुझे बातों मैं लिझाना
तेरे हात्तों को पकड़ना
मेरा हक तो यहीं तक है
तुझे दूर से देखना
मौका मिले तो आंखे चार करना
हक़ से आगे गुज़रे तो कभी रोक लेना
क्यों की
मेरा हक तो बस यहीं तक है

-


20 APR AT 11:45

There is a spark happened when we start
And a standard speed is need not to reach the other part
It's only need to keep inside that spark

-


9 APR AT 17:09


ओ मेरे कोरा कागज़
क्या लिखके तुझको में भरूं
मैं तो खुद अधुरा हूं आज
तुझको केसे पूरा करूं

-


17 MAR AT 22:00

If your regular schedule doesn't change you
You should change your regular schedule

-


28 AUG 2024 AT 17:32

जो गेया उसी समय ही जाने दो,
जो हे पास उसे यूंही रहने दो।
क्यूं झगड़ना उस मुसाफ़िर से,
जो गुजरता नहीं तुम्हारे रास्तों से,
वो खुस हे पीछे परदों में,
उसे यूंही खुश रहने दो।
जिसके हो नहीं तुम जेहन में,
उसे यूंही दूर रहने दो।
जो हे दुआनों में तुम्हारी,
उसे यूंही दिल में रहने दो।

-


30 JUL 2024 AT 23:14

मुझे कोई छोड़ के जा रहा है
येह तो पहले भी हो चूका है
तू फिकर न कर
के तेरे जाने से मेरा दिल रो रहा है

-


25 APR 2024 AT 0:22

एक तकिए का साथ
और
यादों में तेरी बात

-


23 APR 2024 AT 21:18


नाम उसका कृष्ण है
यशोदा नंदन कहते हैं
नटखट लाल के साथ मायाधर भी कहते हैं
माया उसके अधीन है माया में डाले दुनिया वो
पैर कहाँ माया से खुद बच पाया है
जनम से दूर माँ बाप से और हुआ दूर भी प्रेम से
पैर पार्थ का मोह तोड़के माया बंधन से छुड़ वाया है
धर्म को आगे रखने को अपने बंश को मिटते देखा है
है एक योगी देखो कैसा खुद अपना भी मौत रचाया है
भगवान् है वो कहते हैं
जो खुद भी दर्द सहा है
ले पाओ तो कुछ ज्ञान लेलो
बचो दुनिया के माया बंधन से

-


10 JAN 2024 AT 9:01


वो हमारे आंसू पोंछ ने की कोशिश करते हैं
और
हम बारिश मैं आंखे भिगोया करते हैं

-


Fetching Day Dreamer Quotes