Daulat-e-Alfaaz   (दौलत-ए-अलफ़ाज़)
21 Followers · 31 Following

read more
Joined 5 June 2020


read more
Joined 5 June 2020
30 JUL 2024 AT 22:50

हर निग़ाह में ईमां तभी तलक है जब तलक मौक़ा नहीं
पहली फ़ुरसत में धोखा खाओगे आज़मा कर तो देखो

-


30 JUL 2024 AT 22:48

कफ़न तक चुरा लेंगे लोग मुर्दों को अकेला तो छोड़ो
नए लगते हो जो इस शहर में एतबार की बात करते हो

-


4 APR 2024 AT 22:31

शब्दों से मुख मोड़ कर मैं
एकांत का बीज बो रहा हूँ
यह दुनिया तो बोलती रहेगी
उसे लगता है कि मैं सो रहा हूँ

शून्य को छोटा मानने वाले
अक्सर यह भूल जाते हैं की
यदि वे सारे अंकों को बटोर लें
फिर भी शून्य में ही समाते हैं

शून्य से ना छोटा,
शून्य से ना बड़ा है कोई,
गणित ब्रह्मांड के कुछ और ही हैं,
उसके आगे ना खड़ा है कोई

-


19 MAR 2024 AT 12:53

अपने प्रियजनों से अपना प्रेम व्यक्त करने के लिए, उनके बीमार पड़ने या उनके मरने का इंतज़ार ना करें, उनके रहते ही, उनसे प्रेम के साथ रहें। गुज़रा हुआ वक़्त वापस नहीं आता ✍️🙏

-


16 JUN 2023 AT 10:07

कुछ परतें फिर से हटनी है
फिर सूरत वही पुरानी है
बस ऊपर ऊपर धूल जमी है
अंदर वही जवानी है

कोई भूल नहीं सकता ख़ुद को
बस भ्रम है सच्ची बात नहीं
जिस रात की कोई सुबह ना हो
ऐसी तो कोई रात नहीं

तुम अब भी उतने सक्षम हो
जितना की प्रभु ने बल है दिया
फिर क्यूँ घबराना दुनिया से
दुनिया ने माना छल है दिया

अब उठो चलो एक स्वास भरो
जीवन में एक विश्वास भरो
जीवन से सुंदर कुछ भी नहीं
जीवन का तुम उन्माद भरो

-


16 DEC 2022 AT 19:50

मिला जो तुझे, वो तेरा है,
मिला जो मुझे, वो हक़ मेरा है,
तेरा अपना नसीब है,
मेरी अपनी क़िस्मत,
रब दोनों का एक है,
तालीम में बस फ़र्क़ है,
मुझे आज समझ आ गया,
शायद तू कल समझ जाये,
पर इतना देर ना कर देना,
की ये मुख़्तसर वक़्त निकल जाए ।

-


13 FEB 2022 AT 13:14

Chaos is the beginning of a new order.




Satyen C.— % &

-


17 DEC 2021 AT 21:00

ऐसा कभी ना हो, की पलट कर न आ सकूँ
हर बार दूर जाके सदाएँ मुझे ना दो
शोला था जल बुझा हूँ, हवाएँ मुझे ना दो
मैं कब का जा चुका हूँ, सदाएँ मुझे ना दो



अहमद फराज़

-


4 DEC 2021 AT 8:53

I have seen the wind change,
when it blows inside out,
for what you seek out is within you,
yes, it is happiness I'm talking about

The world can change for you,
if you don't change yourself,
You are your only savior,
for who else is coming for your help


Satyen C.

-


4 DEC 2021 AT 0:44

When people are in possession of something superior that they probably didn't deserve, they behave in two different ways.

- Either, they go gaga about it and show to the world what they possess or,

- They get insecure and go inside their cucoon in fear of not loosing their possession.


Satyen C.

-


Fetching Daulat-e-Alfaaz Quotes