Somebody Just
Told Me
Ganpati Bappa
Morya Means
Dear Ganesha
Come To Me !-
A Right Investment Of
Time-Energy-Thought
In Every Present Moment
Can Ensure One
Certain Fruitful Results
In The Future
YOUR LIFE IS THE BEST INVESTMENT
FOR ONE TO INVEST IN
HURRY UP !
THE OFFER CLOSES NEXT MOMENT.-
I BELIEVE THAT THE WORD 'GOD'
IN DISGUISE IS A MESSAGE TO ALL OF US
FROM THE ALMIGHTY :
G(o)
O(vercome)
D(isabilities)
G(et)
O(ver)
D(isappointments)
G(o)
O(ut)
D(isplay) the Uniqueness in You.-
Every Word That You Ink
Should Create A Ripple A Feel
Your Readers Should Be Able To Relate
It Should Compel Them To Think
Only When Your Words Make Your Readers Bow
Pop Will Come The Coveted Feel Of WoW !-
Caressing Her Lower Thighs
He Wanted To Arouse In Her
The Feeling To Shed Her Covers
So She Could Become Bare
To Bear His Love
She Had Never Borne Before.-
गर हौसलें हो बुलंद
तो समझो मुशकिलों को चंद ।
फिर चोटी सी ही क्युँ ना हो चुनौती
जब बाँध ही लिया सर पे कफन
तो पैरों तले रौंद कर ही मानेगा
ये धधकता मन ।
जीत की ज्वाला से
जब धधकता है मन
तब ज्वाला से भी तीवृ होती है
मन की अग्न ।-
I ME MYSELF
THEY THEE THEMSELVES
LET'S PLAY
LET THE WORLD BE JUDGE
THAT I PLAY THE BEST
WHEN I PLAY FOR MYSELF...-
के लौट आने के लिए नहीं होते
परवाज़-ए-अदम
बढ़ जाएं जो कदम एक दफा
तो खत्म है सब खत्म ।
-
बस इतनी खबर थी की लडते रहना है
तकलीफें चाहें जो हो मौन रहना है ।
एेसा नहीं था कि कहने को कुछ नहीं
पर बाकी था सहने को बहुत कुछ अब भी ।
इमतिहान जो ले रहा था खुदा मेरा
साबित करना था मुझे भी
कि मैं भी आखिर हूं अक्स तेरा ।
जब लडने के लिए ही पैदा किया था मुझे
तो देख ले अब तू भी
आधिंयौं से टकरा कर भी नहीं ये दिपक बुझे ।-
सावित्री की तरह तुम
अग्यान के यमराज से लडकर जीत लायी
शिक्षा के प्राण चुन
मुक्त किया कई बहनों को
इस समाज की संकुचीत मानसिकता की बेडियौं से
आने वाली कई पीढीयों का धन्यवाद तुमको
करते हैं नमन तुम्हें कृतज्ञयता के फुलों से
काश ! हर युग में जनमती तुमसी कोई फिर
जो दम रखती रोशनी लाने की अधंरे को चीर ।
-