मैंने अपने ही हाथों से अपने ख्वाबों को जला दिया है
तू चला गया तो जा तेरे बिन जीना अब आ गया है
चाहे तेरी हँसी या कि हो तेरी तेरी वो बेरूखी
कब्र खोद कर दिल में मैंने तेरी यादों को दफना दिया है
दिल के जिस हिस्से में तू घर करके बैठा था
सीने से वो हिस्सा ही मैंने निकाल दिया है
अब तेरा नाम नहीं आता है मेरी जुबान पर
तेरे नाम को मैंने हमेशा के लिए मिटा दिया है
तेरे वादे तेरी मोहब्बत तुझे ही मुबारक हो
मैंने खुद को खुद से प्यार करना सिखा दिया है
तेरे बिन जीना अब आ गया है...- Chhaya jha
29 DEC 2019 AT 8:41