तेरा मेरी जिंदगी में आना बहुत जरूरी था,
और तेरा जाना, उससे भी ज्यादा जरूरी था।-
Visioner
Motivator
Teacher
Writer
Poet
Supporter
See me on Instagram @bittushre... read more
छूने दिया है,
अब माथे चढ़ने की ट्राय न करना।
बिट्टू को अपने माथे पर सिर्फ,
अपने बाल और मां का आशीर्वाद पसंद है।-
बेटीयों की नियति है,
समय आने पर वे स्वयं,
अपने मन से घर से दूर चली जाएगी।
बेटों की नियति है,
समय आने पर ना चाहते हुए भी,
उन्हें घर से दूर जाना पड़ता है।-
हर कोई यहां एहसास का सौदा कर रहा है।
मार्केट अच्छी मालूम पड़ रही है,
चलो इन एहसासों को ब्लैक में सप्लाई किया जाय।-
यह संसार इतना ढोंगी है,
यदि आप अपनी भावनात्मक चेतना को इतना ऊपर उठा ले,
की आप संसार के दिखावे के पीछे का छल पकड़ लो,
तो आप यह संसार छोड़ कर चले जाना चाहेंगे।
यदि हर कोई ऐसे संसार छोड़ने की सोचेगा तो,
यकीनन यह संसार का अस्तित्व न रहेगा।
केवल अपने अस्तित्व को बचाने के लिए,
यह संसार,
आपकी चेतना और समझ को माया में उलझाता रहेगा।-
प्रेमिका का दर्ज़ा हमेशा
किसी पत्नी से ऊंचा रखना।
उसने किसी अनजान के लिए,
अपना वो अधिकार भी छोड़ा है,
जिसको उसने अपने,
समस्त समर्पण से कमाया था।-
पत्नी कदाचित ही प्रेमिका बन पाए।
प्रेमिका को पत्नी बनना,
सिखाना नहीं पड़ता।-
मेहनत अपने पे करो, उसको प्राप्त करने के लिए,
जो फ़कत योग्यता से मिल पाता है।-