इस संसार में रह कर यदि पीछे छूट गए,
तो लोग आगे बढ़ने नहीं देंगे।
यदि आगे बढ़ गए, तो कोई साथ भी नहीं देगा।
लोग यहीं चाहते है कि आप उनके जैसे ही बने रहें।-
Visioner
Motivator
Teacher
Writer
Poet
Supporter
See me on Instagram @bittushre... read more
हम हर कहीं दिल लगाते रहे,
वो हर कहीं मुंह लगाते रहे।
अंत में हमारा दिल टूटा, 😞😞
और उनका मुंह टूटा।
(किट्टू गुण्डा की बदौलत)
😆🤘🏽😎🦾🦾💪🏽💪🏽🦿🦵🏽
👻👻👻👻😈😈😈-
किट्टू: भैय्यू... वो... राखी आ रही है तो...
बिट्टू: तो... ?
किट्टू: 😁😁😁
बिट्टू: बताओ भी !
किट्टू: किट्टू को गिफ्ट जरा एडवांस में मिल जाता तो...!!!
बिट्टू और किट्टू: 😂😂😂-
किट्टू: भैय्यू... ये तकिया किट्टू को पसंद आया है। किट्टू इस तकिए पे सोएगा।
बिट्टू: अभी बिट्टू इस तकिए पे लेट चुका। अब ये तकिया कल मिलेगा।
किट्टू: नहीं भैय्यू... किट्टू को तकिया अभी चाहिए।-
प्रेम कुछ ऐसा हुआ...
न इसे पता न उसे।
जब भी भुला दिया गया...
कुदरत खींच ले आई पास।
न इसने जाना न उसने।-
जिससे प्रेम हो वह छोड़ जाय, तो...
जो जितना मांगे उसका उतना हो जाओ।-
प्रेम में मनुष्य को,
अपने पसंद का इंसान,
सही हो तो अच्छा लगता है।
पर तब नहीं जब,
" में तुम्हारे लिए सही नहीं हूं!"
की बात हो।-
किट्टू गुण्डा: हां जी भैय्यू! ऐसे ही! बस थोड़ा दूर से प्रपोज करना है।
उसकी लात आप तक पहुंच सकती है।
बिट्टू बॉस: ठीक है गुण्डा जी !
किट्टू गुण्डा: वो शर्माने का नाटक करेगी ! पर आप उसके झांसे में नहीं आना।
आप सतर्क रहना ! उस पर भरोसा न करना !-