Bittu Shree Darshanik   (बिट्टू श्री दार्शनिक)
108 Followers · 59 Following

read more
Joined 27 May 2021


read more
Joined 27 May 2021
29 JAN AT 17:42

राम से प्रेम?
वैभव होते हुए भी वनवास झेल कर भी निकाल दिया जाएगा।
कृष्ण से प्रेम ?
उनकी कई और सहेलियों के साथ सबकुछ होते हुए भी अपार विरह होगा।
रावण से प्रेम?
समस्त संसार के साम्राज्य की साम्राज्ञी होगी जिसका अंत होगा।
नारायण से प्रेम ?
वैभव होते हुए भी समस्त संसार से दूर रहोगी।
महादेव से प्रेम ?
स्वयं को जला कर संसार से विरुद्ध और दूर जाना होगा।

-


27 JAN AT 17:20

When the game itself is not favouring,
No competitor is required to defeat an expert.

-


27 JAN AT 17:11

When you realise,
It was the game as your competitor.

-


23 JAN AT 11:02

उस मुकाम पर आ खड़ा हूं,
जहां से कोई अदा लुभाती ही नहीं।
किसी के कहीं यूं ही अदा से बे-अदा
बदल जाने का गम मेहसूस होता है।
मुश्किल भी यहीं है मेरी की,
लुभाता भी वहीं है, जिस में कोई अदा नहीं।

-


23 JAN AT 1:02

बहुत जज्बात है कहने को आज!
यहां वक्त और जगह दोनों कम है।

-


23 JAN AT 0:33

तुम मेरे दिल के अपने,
छोड़ गए हो तो भी ग़म नहीं होता,
तुम जा कर के भी कहीं, तकलीफ में हो,
तो बहुत दर्द तुरंत होता है।

-


22 JAN AT 20:44

बार बार कहने पर भी भैय्यू YQ पर quote ना लिखे...
तब किट्टू गुण्डा...

-


21 JAN AT 21:27

चलो! बिट्टू बॉस भी आ कर बैठ गए।
इत्ती रात गए....
क्या सोच रहा है किट्टू गुण्डा जी !?

-


21 JAN AT 13:55

महाराज जी!
किनके ख्यालों में इतनी मुस्कान आ रही है!?
थोड़ा जमीन पे भी आ जाओ!

-


8 JAN AT 9:34

पिछले साल बिट्टू याद नहीं रख पाया की,
आपको था जन्मदिन पर याद कर सके!
पर आपको हर बार याद करा है।
आपके इस नए जन्मदिन पे ,
बिट्टू का आपके चरणों में दूर से ही प्रमाण!
👣🙌🏽🙏🏽🙇🏽

-


Fetching Bittu Shree Darshanik Quotes